Press "Enter" to skip to content

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने किया “एमपी ऑटो शो-2022” हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण

इंदौर. संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज सुपर कॉरिडोर स्क्वायर के समीप “एमपी ऑटो शो-2022” के आयोजन स्थल पहुंचकर वहां की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर के एमडी श्री रोहन सक्सेना भी उपस्थित रहे।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को ऑटोमोबाइल हब बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं इस तीन दिवसीय ऑटो शो में शामिल हो रही सभी कंपनियां तथा प्रतिभागियों की सुविधा अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
तत्पश्चात संभागायुक्त डॉ. शर्मा पीथमपुर स्थित अत्याधुनिक परीक्षण और प्रमाणन केंद्र नैट्रेक्स का अवलोकन करने पहुंचे।
संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने पीथमपुर के नेट्रेक्स में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित आगमन के सिलसिले में की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओ को देखा।
इस अवसर पर धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन, डीआईजी श्री चन्द्रशेखर सोलंकी, एसपी श्री आदित्य प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण साथ थे।
उन्होंने यहां हेलीपेड और हाईस्पीड ट्रेक का भी अवलोकन किया। नेट्रेक्स के प्रभारी श्री करिअप्पा और श्री हर्षित से सुरक्षा मानकों सम्बन्धी जानकारी ली।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »