Education News: जानिए शिक्षा से जुड़ी कुछ खास ख़बरें 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

1. इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट मंगलवार को हैक हो गई। हैकर्स ने वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए। मामले का पता चलते ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उस पेज को डिसएबल करवा दिया। इसकी शिकायत साइबर सेल में की गई है। कुलपति रेनू जैन का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से वेबसाइट में फेरबदल कर सिक्योरिटी बढ़ाई जा रही है।
2. एआईसीटीई ने आज यानि 25 अगस्त को इंटर्नशिप डे मनमे की घोषणा की. 6.1 लाख इंटर्नशिप के अवसर लांच होंगे. 2025 तक 1 करोड़ इंटर्नशिप देना पीएम के अभियान का हिस्सा होगा.
3. इंदौर के न्यू रानी बाई गर्ल्स पीजी कॉलेज में कम नंबर के कारण एडमिशन ना मिलने पर बाणगंगा निवासी कॉमर्स की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल भी जब किया, जिसकी जांच चल रही है।
4. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से आयोजित की जा रही है। जिसके रोल नंबर 1 सितंबर से जारी हो सकेंगे। 10वीं और 12वीं की इस विशेष परीक्षा में इंदौर जिले में 645 विद्यार्थी शामिल होंगे।
5. आईसीएसआई आज सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट www.icsi.edu पर जारी कर सकता है.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।