Education Update – SC, ST संबल और दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा फीस में छूट

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Education Update – SC, ST संबल और दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा फीसमें  छूट

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा आवेदन में रियायत के आदेश जारी किए हैं। इसमें संबल योजना, अनुसूचित जाति वर्ग तथा दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

माशिमं के सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में होने वाली सभी परीक्षाओं में परीक्षा आवेदन करने वालों को रियायत का प्रावधान किया गया है।

इसमें पंजीकृत असंगठित श्रमिक संबल योजना के पात्र हितग्राहियों के बच्चों को शुल्क में पूरी तरह से छूट का प्रावधान किया गया है। इन्हें सभी तरह के शुल्क में माफी दी गई है।

इसके अलावा मप्र के निवासी अनुसूचित जाति के परीक्षार्थियों जिनके परीक्षा की समस्त आय एक लाख रुपये सालाना से ज्यादा नहीं है उन्हें भी परीक्षा शुल्क में माफी का प्रावधान है लेकिन ये रियायत सिर्फ प्रथम अवसर के लिए मिलेगी।

मप्र के निवासी अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों जिनके परिवार के समस्त स्त्रोतों से आय कुल एक लाख आठ हजार से ज्यादा नहीं है उन्हें भी परीक्षा फीस में माफी होगी।

ये भी सिर्फ प्रथम अवसर के लिए रियायत दी जाएगी। वहीं दिव्यांग नेत्रहीन,मूक बधिर,स्पास्टिक सेरेब्रिल-पाॅलसी से पीड़ित अभ्यार्थियों को भी परीक्षा शुल्क में पूरी तरह से छूट का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा कुष्ठ रोगियों के आश्रित विद्यार्थियों को भी संपूर्ण शुल्क में छूट का लाभ मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने साफ किया है कि उक्त छूट के लिए विद्यार्थियों को प्रणाण पत्र प्रस्तुुत करना होगा।

जिस स्कूल से विद्यार्थी परीक्षा देंगे वहां के प्राचार्यो के पास छूट का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र सुरक्षित रखा जाएगा।

जब भी माध्यमिक शिक्षा मंडल उक्त प्रमाण पत्र मांगता है तो संस्था के प्राचार्य को दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

 

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
8 Comments