एमपी में उद्यम क्रांति: सीएम चौहान बोले – युवा रोजगार मांगने वाले नहीं, देने वाले बने

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही युवाओं को रोजगार के साधन चुनने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में अधिकतम 50 लाख रुपए का बैंक से लोन दिया जाएगा। सरकार वित्तीय सहायता के रूप में तीन प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान और सात साल तक के लिए बैंक लोन गारंटी शुल्क देगी।

सरकार ने 2022-23 के लिए एक लाख युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोन की गारंटी सरकार लेगी। मध्य प्रदेश के युवा रोजगार मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें। सीएम ने कहा कि नया सोचें।

हम भरपूर सहयोग देंगे। स्टार्ट अप शुरू करो। आज अपने बच्चों से कह रहा हूं कि किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। यह मध्य प्रदेश है, जिसकी विकास दर इस साल करंट प्राइजेस पर 19.7 प्रतिशत है, देश में सबसे ज्यादा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मध्य प्रदेश है जिसकी प्रति व्यक्ति आय जो कभी 13 हजार रुपया 2003 में होती थी, आज करंट प्राइजेस पर बढ़कर 1 लाख 13 हजार रुपया प्रति व्यक्ति हो गई है।

उन्होंने बताया कि सकल घरेलू उत्पाद आज बढ़कर साढ़े 11 लाख करोड़ रुपये का हो गया है। देश की जीडीपी में प्रदेश का योगदान कभी केवल 3.6 प्रतिशत था, आज बढ़कर 4.6 प्रतिशत हो गया है।

शिवराज ने कहा कि यह अपना मध्य प्रदेश, बढ़ता मध्य प्रदेश है। इसके नौजवानों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। इस उद्यम क्रांति योजना का भरपूर लाभ उठाइए।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।