भोपाल . भोपाल में भी सेक्सटॉर्शन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अब 10वीं की छात्रा को सेक्सटॉर्शन में फंसाया गया है। बदमाश ने इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती की। वीडियो कॉल किया और न्यूड हो गया। लड़की पर भी कपड़े उतारने के लिए दबाव बनाया। जब वह नहीं मानी तो उसके फोटो से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल किया और 10 हजार रुपये मांगे।
मामला कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है। एयरपोर्ट रोड क्षेत्र में रहने वाली छात्रा से जीतू रामखयानी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। उसे वीडियो कॉल के लिए राजी किया। जब दोनों वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे, तब जीतू ने अपने कपड़े उतार दिए। उसने लड़की को भी कपड़े उतारने को कहा।
मना करने पर जीतू ने सोशल अकाउंट से उसके फोटो निकाले और उनसे छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो बनाए और लड़की को भेज दिया। उसे ब्लैकमेल किया और दस हजार रुपये की डिमांड की। उसे होटल मिलने भी बुलाया था। लड़की घबरा गई और उसने परिजनों को सबकुछ बता दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पिछले साल हुई थी दोस्ती
पुलिस की जांच के मुताबिक जीतू ने दिसंबर 2021 में लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इसके बाद दोनों चैट करने लगे थे। फोन नंबर भी उन्होंने एक्सचेंज किए। लड़की कक्षा 10 की छात्रा है। आरोपी जीतू बैरागढ़ का रहने वाला है। कुछ काम नहीं करता। इस वजह से परिजनों ने संत हिरदाराम नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर रखी है।
सांसद को भी फंसाने की कोशिश