कोरोना के संक्रमण के नियंत्रण के बाद रिटेल व्यवसाय खोलने के लिए इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन अपनी 700 दुकानों का 100 फीसद वैक्सीनेशन के साक्ष्य 13 जून को जिला प्रशासन और सांसद शंकर लालवानी को सौंपने का फैसला लिया है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों के वैक्सीनेशन संकल्प दिलाया। जिन स्टाफ कर्मियों का वैक्सीनेशन शेष है। उनके लिए ओंकार लाल चुन्नीलाल धर्मशाला खजूरी बाजार में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है।
सभी दुकानों के स्टाफ का वैक्सीनेशन करवाना जरूरी होगा। जिस कर्मचारी, सेल्समेन, कमीशन सेल्सपर्सन का वैक्सीनेशन नहीं हुआ, उसे दुकानों में प्रवेश नहीं मिलेगा। 100 फीसद वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दुकानों पर लगाया जाएगा। साथ ही सभी दुकानों के स्टाफ को 100 फीसद वैक्सीनेशन की पटि्टका (बैज) लगाना अनिवार्य किया है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन की बैठक में राजवाड़ा, सुभाष चौक, गोपाल मंदिर के व्यापारियो ने सड़क पर फेरी वाले और फुटपाथ पर लगने वाली अस्थाई दुकानों की भीड़ से होने वाली परेशानियों से निजात का मामला भी उठाया। इस बैठक में सचिव महेश गौर व राजेश जैन ने प्रशासन के साथ हो रही चर्चाओं की विस्तार से जानकारी दी। रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन की सभी 700 पुश्तैनी दुकानों ने इस शहर में अलग पहचान बनाने और साख बरकरार रखने का सामूहिक निर्णय लिया । बैठक में मध्य प्रदेश गारमेंट्स एसोसिएशन के सचिव आशीष निगम, संजय हबलानी ने भी अपना सहयोग, समर्थन व मार्गदर्शन देने का भरोसा दिलाया। आभार मिलन जैन ने माना।
[/expander_maker]