धर्म के धंधेबाज संतोष भार्गव की फर्जी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट वापस हुई शुरू, यूट्यूब से हटाए वीडियो, पीड़ितों ने की पुलिस कार्यवाही की मांग






*7 एवं 8 अक्टूबर शनिवार एवं रविवार 2023*
प्रिय देवज्ञ मित्रों,, जय मां भुवनेश्वरी,,

*

*;;;पात्रता;;*

सहयोग राशि पंजीयन शुल्क 35000/
*यह एक सुनहरा अवसर है अपने नाम के साथ डॉक्टर लिखने का **
*मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एवं*
*माँ भुवनेश्वरी ज्योतिष, वास्तु एवंकर्मकाण्ड शोध संस्थान* इन्दौर(म.प्र.)*
के संयुक्त तत्त्वावधान में**
*दिनांक 7 एवं 8 अक्टूबर शनिवार,रविवार 2023*
*कार्यक्रम 10:30 Am से 8:30 pm तक*
*स्थान- नरसिंह वाटिका एयरोडम रोड पुलिस पेट्रोल पंप के सामने*

*

*

*पात्रता* *उम्र 50 वर्ष से अधिक 10 वर्ष का अनुभव एवं एक शोध पत्र,,*


*बैंक का नाम*- *AU Small Finance Bank*
*Branch-* *AB Road INDORE*
*बैंक खाता* *माँ भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु
कर्मकाण्ड शोध संस्थान* *खाता नं. *2181231337022240*
*ifsc code AUBL 0002313*
में जमा कर अपना स्थान सुनिश्चित करें।
*पेटीएम, गूगल-पे , फोन पे 8962686577*
*सभी विद्वानों को पेमेंन्ट ऑनलाइन पहले ही जमा कराना होगा*
*पंजीयन अनिवार्य है रुकने की एवं भोजन की व्यवस्था पंजीकृत विद्वानों को ही रहेगी*
*इसलिए अपना पंजीयन शुल्क जमा कर अपना स्थान सुनिश्चित करें*
*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे-*
* *राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक*
डॉ. आचार्य. संतोष भार्गव-
मो नं. 8962686577,, 9826186577
*राष्ट्रीय संगठन मंत्री*
पंडित कृपाराम उपाध्याय (भोपाल)
7999213943
डॉ राम शंकर तिवारी
9977419416
* *राष्ट्रीय महासचिव*
डॉ राघव जी भट्ट जयपुर
सी आर गौतम गुरुजी भोपाल
आचार्य विनोद जी शास्त्री मुंबई
*Country director*
Aacharya Manish *UsA
Dr. Manoj Goswami newzealand
Mukesh Garg Saudi Arab
Dr.Emb.joseLuis South America
——————————
https://www.
अहमदाबाद की होटल प्रेसिडेंट में 3 दिवसीय संयुक्त प्रोग्राम में होने जा रहे “फर्जी डॉक्टरेट की मानद उपाधि” अवार्ड प्रोग्राम के लिए व्हाट्सएप पर इस तरह से फैलाया जा रहा था जाल, जिसे खबर प्रकाशन के बाद कैंसिल कर दिया गया है ।
*आत्मीय आमंत्रण
*


*

*

*


*

*इस आयोजन में आप अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर सम्मिलित हो सकते।*
*




*;;;पात्रता;;*

*यह एक सुनहरा अवसर है अपने नाम के साथ डॉक्टर लिखने का **
*


*(3)


*(4)


*(5)




*

*आप सभी इस सारस्वत अनुष्ठान में सादर आमंत्रित हैं।*
*स्थान – होटल प्रेसिडेंट अहमदाबाद*
*पंजीयन हेतु निम्न जानकारी व्हाट्सएप नंबर पर, या मुख्य आयोजक को प्रेषित करें : अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी भेजे*
2. मोबाइल नम्बर…………..
3. स्थायी पता ………………
4. ज्योतीष की किस विधा में संलग्न हैं व अनुभव ………..
5. शहर का नाम ……………
6. ईमेल …………………….
7. पेमेंट की जानकारी……

*







* *मिरल फाउंडेशन अहमदाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक*
* *मीता जानी मो.न.9909418013*


*मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी संस्थापक एवं अध्यक्ष*
*आचार्य डॉक्टर संतोष भार्गव मो.नं. 8962686577*
Without stay
Top 10 17000
Lifetime 25000
PhD 40000
दैनिक सदभावना पाती अख़बार की "सदभावना अपील" चारों तरफ सम्मान के नाम पर अवार्ड और मानद उपाधि के खेल चल रहा है, आप लोग ऐसे किसी फर्जीवाड़े में न पड़ें, झूठे सम्मान पाने से अच्छा है आप अपने कार्य के प्रति सच्ची भावना से काम करें, इंसान की पहचान और सच्चा सम्मान उसके कर्मों का होता है। सच्चा आध्यात्मिक व्यक्ति आडंबरों से दूर रहता है। तात्कालिक रूप से ऐसे फर्जी सम्मान पाकर उसको सोशल मीडिया पर अपलोड करने से आप अपने आपको और अपने लोगों को सिर्फ और सिर्फ धोखा दे रहे हैं। सभी धर्म अच्छे हैं, अपने आराध्य भगवानों की पूजा और आराधना करें, ऐसे फर्जी गुरुओं और धर्म के ठेकेदारों से दूर रहे। ऐसे गुरु जो भगवान के नाम पर लाखों रुपयों की उगाही कर रहे हैं भगवान इनकी कभी नहीं सुनते, न ये किसी का अच्छा कर सकते हैं न बुरा। भगवान हमेशा सत्य और न्याय का साथ देते हैं।
संतोष भार्गव धर्म के बड़े ठेकेदार बनना चाहते हैं इसी महत्वाकांक्षा के कारण इन्होंने अपनी संस्था मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान के पदाधिकारी के रूप में देश के विभिन्न राज्य और शहरों में नियुक्तियां दी, विस्तृत खबर अगली कड़ी में जरूर पढ़िए…