सरकार ने जेईई मेंस व एडवांस की प्रक्रिया और बेहतर व पारदर्शी बनाने के लिए 19 सदस्यीय नए शीर्ष बोर्ड का किया गठन, नोटिस जारी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

जेईई मेंस और जेईई एडवांस को पारदर्शी और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने नए जेईई शीर्ष बोर्ड (जेईई एपेक्स बोर्ड) का गठन किया है। कुल 19 सदस्यीय बोर्ड की जिम्मेदारी आईआईटी मद्रास के पूर्व निदेशक प्रोफेसर भास्कर रामामूर्ति को दी गई है।

इसके अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (एनटीए) के महानिदेशक विनीत जोशी को सदस्य सचिव बनाया गया है। वहीं, सीबीएसई के चेयरमैन, आईआईटी, एनआईटी के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई राज्यों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है।

शिक्षा मंत्रालय के निदेशक (आईआईटी) प्रशांत अग्रवाल की ओर से इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। यह नया जेईई एपेक्स बोर्ड इससे पहले काम कर रहे बोर्ड का स्थान लेगा, जिसका कार्यकाल 31 मार्च 2022 को समाप्त हो गया था। हालांकि बोर्ड पिछले बोर्ड की तुलना में काफी विस्तृत है।

साथ ही इसके कामकाज को बेहतर बनाने के लिए कुछ नए उपाय भी किए गए हैं। जेईई मेंस परीक्षा से जुड़ी नीति, नियम व व्यवस्था इस बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में होगा।

जेईई से संबधित प्रशासनिक विषय, वित्तीय निर्णय व अदालती मामलों की जिम्मेदारी भी इसी बोर्ड के पास रहेगी। जेईई मेंस व जेईई एडवांस की प्रक्रिया और बेहतर व पारदर्शी बनाने के लिए जेईई बोर्ड का गठन किया गया है।
जेईई के इस शीर्ष बोर्ड में कुल 19 सदस्य होंगे। हर बार की तरह इस बार भी जेईई के इस बोर्ड में विभिन्न आईआईटी संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

कुल 19 सदस्यीय बोर्ड की जिम्मेदारी आईआईटी मद्रास के पूर्व निदेशक को दी गई

एनटीए जेईई मेंस-2022 का आयोजन जून और जुलाई के दौरान दो चरणों में करेगा। जेईई मेंस के पहले चरण की परीक्षाएं 20 जून से शुरू हो रही है। यह परीक्षाएं पूरी होने के उपरांत अगले चरण की परीक्षाएं जुलाई के दौरान आयोजित की जाएंगी।
इन दोनों ही परीक्षाओं में टॉप ढाई लाख क्वालिफाइड अभ्यर्थी जेईई एडवांस 2022 की परीक्षा में भाग लेंगे।
जेईई मेंस और एडवांस की मेरिट से आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, सामान्य इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले होंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।