Religious News. इस बार हरियाली अमावस्या 28 जुलाई, गुरुवार को है। इस दिन पुष्य नक्षत्र के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहा है। ये सभी योग बहुत ही शुभ हैं, इनमें की गई पूजा, उपाय आदि काम जल्दी सिद्ध यानी सफल होते हैं।
हरियाली अमावस्या मुख्य रूप से प्रकृति के निकट जाने और उसके प्रति आभार प्रकट करने का पर्व है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से पितृ प्रसन्न हो सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं.
1. हरियाली अमावस्या पर पितरों की कृपा पाने के लिए किसी मंदिर में पीपल, नीम, बिल्व, आंवला, आम या किसी और वृक्ष का पौधा लगाएं और प्रतिदिन इसकी सेवा करें, जब तक ये बड़ा न हो जाएं। इससे पितृों की कृपा आप पर बनी रहेगी।
2. गुरुवार और अमावस्या के योग में शिवलिंग की पूजा करें। पानी में काले तिल डालकर शिवजी का अभिषेक करें। इससे भी पितृ देवता प्रसन्न होते हैं और आपकी हर कामना पूरी करते हैं।
3. हरियाली अमावस्या पर जरूरतमंदों को कच्चा अनाज, वस्त्र, बर्तन आदि चीजों का दान करें। इससे भी पितृ देवता प्रसन्न होते हैं। इस दिन कुष्ठ रोगियों को तेल से बना भोजन जैसे पूरी, भजिए आदि का दान करें।
4. हरियाली अमावस्या पर पुष्य नक्षत्र के संयोग में किसी योग्य ब्राह्मण को सपत्नीक भोजन के लिए आमंत्रित करें। भोजन के बाद उन्हें अपनी शक्ति के अनुसार वस्त्र, बर्तन आदि चीजें भेंट करें और दक्षिणा देकर ससम्मान विदा करें। पितरों की कृपा पाने का ये अचूक उपाय है।
5. हरियाली अमावस्या पर किसी पवित्र नदी के किनारे पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध आदि करें। नदी में स्नान कर पितरों के निमित्त जल दान करें और सूर्य को अर्घ्य भी दें।
6. कुंडली में पितृ दोष है तो किसी पीपल के पास दीपक जलाएं और उसी स्थान पर बैठकर पितृ स्त्रोत का पाठ करें। इतना समय न हो तो पितृ मंत्र की एक माला (108 बार) जाप करें।