Press "Enter" to skip to content

HBD: अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर जाने उनकी कुछ कही अनकही

. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अर्जुन कपूर का आज जन्मदिन हैं. इस मौके पर एक्टर के फैंस और करीबी, उन्हें बर्थडे की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. वे फिल्मों के अलावा अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. आज एक्टर के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.

लगभग सभी जानते हैं कि अर्जुन मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर के बेटे हैं. एक्टर का जन्म 26 जून 1985 को मुंबई में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर के जन्म के 11 साल बाद ही उनके मम्मी-पापा के बीच तलाक हो गया था, जिससे अर्जुन का बचपन काफी उथल-पुथल से भरा रहा था. 2012 में अर्जुन की मां का कैंसर के चलते निधन हो गया था, जिससे वे और भी अकेले हो गए थे.

अर्जुन ने फिल्म ‘इश्कजादे’ से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी, लेकिन वे इससे पहले भी कुछ फिल्मों में काम कर चुके थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म ‘कल हो न हो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे सलमान खान की फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि अर्जुन को कभी नहीं लगता था कि वे एक एक्टर के रूप में मशहूर होंगे. दरअसल, उस समय उनका वजन काफी ज्यादा था. इस वजह से वे एक्टर बनने के बारे में सोच नहीं पाते थे.

आगे पढ़े

Spread the love
More from Bollywood MasalaMore posts in Bollywood Masala »
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »