Health Care Tips: शरीर के बढ़ते तनाव को कम करने के लिए, इन चीजों का करें सेवन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

आज के समय में कोरोना संक्रमण की अनिश्चितता, काम का बढ़ता बोझ, गलत खानपान और नींद की कमी के चलते हमारे शरीर का तनाव लगात्तार बढ़ता जा रहा है।इससे अनिद्रा और डिप्रेशन जैसी घातक बीमारियों के साथ हमारा शरीर कई प्रकार की मानसिक बीमारियों का शिकार हो सकता है।ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल कर शरीर के बढ़ते तनाव को कम कर स्वस्थ बने रह सकते है। डाइट में करें बादाम और अखरोट को शामिल— आप शरीर के बढ़ते तनाव को कम करने के लिए अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट्स का सेवन अवश्य करें।आप बादाम और अखरोट का सेवन कर शरीर के बढ़ते तनाव को कम कर सकते है। बादाम में पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स और कई प्रकार के आवश्यक पोषक तत्व पाएं जाते है, जो हमारे शरीर के तनाव को कम कर हमारी स्मरण शक्ति को बढ़ाने मे मदद करते है।

पत्तेदार सब्जियों का करें सेवन— आप अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल को शरीर को कई प्रकार के रोगों से दूर रख सकते है।हरी सब्ज़ियों में पर्याप्त मात्रा में विटामिन, मैग्नीशियम और कैरोटेनॉयट्स एंटी—ऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व पाएं जाते है, जो हमारे शरीर के तनाव को कम कर मस्तिष्क की कोशिकाओं को पोषण देने में मदद करते है।इसके लिए आप अपनी डाइट में ब्रोकली, पत्तागोभी और अंकुरित सब्जियों का सेवन करे। पालक को करें डाइट में शामिल— डाइट में पालक का सेवन करने से भी हमारे शरीर का तनाव कम होता है। पालक में आयरन, मैग्नीशियम, पोटेैशियम, विटामिन—बी 6, ई और फोलेट जैसे पोषक तत्व पाएं जाते है, जो हमारे शरीर का तनाव कम करने में मदद करते है।इससे अल्जाइमर जैसी घातक मानसिक बीमारी का खतरा कम होता है। चॉकलेट का करे सेवन— चॉकलेट का सेवन करने से भी हमारे शरीर का तनाव कम होता है।चॉकलेट में फ्लैवोनॉयड्स एंटी—ऑक्सीडेंट्स मौजूद रहता है, जो हमारे शरीर के तनाव को कम करने मदद करता है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
97 Comments