Press "Enter" to skip to content

29 सितम्बर को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव, आज नाम वापसी का अंतिम दिन

सुरक्षा व्यवस्था के होंगे चाक-चौबंद इंतजाम, पल-पल की होगी रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी कैमरों से रखेंगे सदस्यों पर नज़र 
इन्दौर । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के इस त्रिकोणीय मुकाबले में सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया। निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी एवं उनकी सहायक टीम सभी फार्मों की निष्पक्ष जांच कर रही है। शुक्रवार को फार्मों की निष्पक्ष जांच में सभी फार्मों में कोई त्रुटि नहीं पाई गई है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है।
जहां एक ओर प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा करने के साथ ही प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर त्रिकोणीय मुकाबला होने से यह चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। शुक्रवार को उपनिर्वाचन अधिकार निशित विशडॅ के निर्देशन में सभी फार्म जांचे गए। निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि 29 सितम्बर को सुबह 11 से 5 बजे तक होने वाले चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे।
वहीं प्रत्याशियों व सदस्यों की निगरानी के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंध इंतजाम किए गए हैं वहीं हर सदस्यों की जांच की जाएगी इसके पश्चात ही उन्हें मतदान स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी नीरज गौतम तथा मनीष गडकर  के अनुसार शनिवार को उम्मीदवार के नाम वापसी का दिन है। निर्वाचन समिति द्वारा जारी होने वाली प्रत्याशियों की अंतिम सूची चुनावी समीकरणों को तय करेगी।

यह हैं दावेदार
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमरसिंह राठौर, घनश्याम यादव, सूरज शर्मा हैं तो वहीं उपाध्यक्ष के लिए विश्वेश पलसीकर, पवन जोशी, रीतेश इनानी, सचिव पद  हेतु विकास यादव, शलभ शर्मा, जी.पी. सिंह, सह सचिव पद के लिए नीरज गौर, मृदुल भटनागर, सुदर्शन पंडित, ऋषि श्रीवास्तव, राकेश भादोरिया कार्यकारिणी हेतु रमेश कुमार अरोरा, अक्षांश मेहरा, अमय बजाज, आशुतोष शुक्ला, शुभम लोणकर, प्रियंका राज पंवार, नवेदु जोशी, अनिरुद्ध सक्सेना, धर्मेंद्र साहू, अमित कुमार अग्निहोत्री, बुंदेलसिंह जाटव ने फार्म जमा किया।

 29 सितंबर को होना है चुनाव 
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव गुरूवार 29 सितंबर को सुबह 11 से 5 बजे के मध्य होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष एवं तय समय में कराए जाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »