MP News in Hindi। मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी फिर से यहां सत्ता का स्वाद चखने के लिए जोर लगा रही है। इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के लगातार दौरों का सिलसिला जारी है। 19 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा आएंगे। इससे पहले 24 फरवरी को भी अमित शाह सतना आए थे।
दरअसल, मध्य प्रदेश में कमलनाथ को घर में घेरने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है। गृह मंत्री अमित शाह 19 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। यहां वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और जनसभा को संबोधित करेंगे और कमलनाथ के छिंदवाड़ा के किले को तोड़ने का प्रयास करेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी यहां पहुंचे थे।
बता दें कि जहां-जहां भाजपा कमजोर है वहां बीजेपी अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही है। छिंदवाड़ा भी उन्हीं में शामिल है, लंबे समय से छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ परिवार का कब्जा है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी कांग्रेस के पास है। कमलनाथ के किले को ढहाने के लिए बीजेपी ने बड़ी प्लानिंग बनाई है।