एक कदम जीवन की ओर”… गीता भवन में विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न

Madhuram Rathi
By
1 Min Read

इंदौर। श्री इंदौर जिला माहेश्वरी युवा संगठन, श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र, बांगड़ मेडिकल वेलफेयर सोसायटी एवं मेडीकेयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में “एक कदम जीवन की ओर” अभियान के तहत गीता भवन मंदिर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

संगठन के अध्यक्ष मधुरम् राठी व मंत्री अरविंद करनाणी ने बताया कि शिविर में समाजजनों ने सेवा भाव से रक्तदान किया। प्रकाश लखोटियाराम सोमानी ने बताया कि शिविर में एकत्रित रक्त, जरूरतमंद मरीजों तक ब्लड बैंक के माध्यम से पहुँचाया जाएगा। प्रदीप इनानीमहेश कुमार लढ़ा ने रक्तदान को मानव सेवा का महादान बताया।

इस अवसर पर सुमित होलानी, खुशबू राठी, सीए गौरव माहेश्वरी, राकेश लखोटिया, डॉ. राजेंद्र लाहोटी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अंत में सुयश साबू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Advocate