महीनों से बिजली बिल नहीं चुकाने वालों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई मंगलवार से शुरू हो गई। मंगलवार को हवा बंगला जोन के तहत आने वाले इलाकों में कार्रवाई की गई। तकादा लगाने पहुंचे अमले को बिल के बराबर जो राशि दिखी उसे जब्त कर लिया। इसमें किसी का स्कूटर, एलईडी तो किसी का सोफा ही जब्त कर लिया। 70 से 75 हजार रुपए तक के बकायादारों की संपत्ति जब्ती में ली गई।
तकादा लगाने के बाद भी भुगतान नहीं किया तो स्कूटर और एलईडी टीवी को ही जब्त कर लिया। संपत्ति को लाकर जोन पर रख दिया। इसी तरह चित्रकूट नगर में रहने वाली ग्यारसीबाई पर 77 हजार रुपए का बिल बकाया था। उनके पास भी भुगतान की राशि नहीं थी तो एलईडी टीवी और सोफा जब्त कर जोन पर रखवा दिया। समय-सीमा में बिल जमा नहीं किया तो इन संपत्ति को बेचकर बिल वसूल किया जाएगा।
Be First to Comment