Press "Enter" to skip to content

इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुकुरमुत्तों की तरह फैल रही अवैध कॉलोनियां

Indore News in Hindi । इंदौर जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चल रही मुहिम के तहत कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में धार रोड स्थित ग्राम धन्नड़, पीथमपुर रोड पर अपर कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशन में एसडीएम गोपाल वर्मा द्वारा एक अवैध कॉलोनी को सील किया गया था।

हालांकि, सवाल यह उठता है कि क्या इस क्षेत्र में केवल यही एक अवैध कॉलोनी है? आसपास कई अन्य अवैध कॉलोनियां कुकुरमुत्तों की तरह फैलती जा रही हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्या प्रशासन की यह ‘चुनिंदा कार्रवाई’ सवालों के घेरे में नहीं है?

Illegal colonies in Indore – इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही अवैध कॉलोनियां

ग्राम धन्नड़ से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम चिराखान, जो पीथमपुर के समीप है, वहां लक्ष्मी नगर, न्यू लक्ष्मी नगर, बालाजी पार्क और न्यू बालाजी पार्क जैसी 4 से 6 अवैध कॉलोनियां बस चुकी हैं। इन कॉलोनियों में कॉलोनाइजरों द्वारा कुछ हिस्सों में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर पहाड़ियों को काटकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

जब इस मामले में जांच की गई, तो पाया गया कि कॉलोनाइजर ‘साम, दाम, दंड, भेद’ की नीति अपनाकर प्रशासनिक कार्रवाई से बचने की कोशिश में लगे हैं।

अगले अंक में होंगे और बड़े खुलासे... 
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »
More from Sadbhawna Paati ReporterMore posts in Sadbhawna Paati Reporter »