IND vs ENG: Aakash Chopra ने की भविष्यवाणी, Virat और Rohit से ज्यादा अहम होंगे चेतेश्वर पुजारा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज से पहले टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) को आगामी सीरीज का ट्रम्प कार्ड बताया है. चोपड़ा ने कहा कि पुजारा का रोल इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) से भी ज्यादा अहम है.

 

‘चेतेश्वर डिपेंडेबल पुजारा, द न्यू वॉल ऑफ इंडिया’

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) को सबसे डिपेंडेबल खिलाड़ी बताते हुए उन्हें ‘न्यू वॉल ऑफ इंडिया’ बताया है. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं. बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं कि पुजारा रोहित को भी पीछे छोड़ सकते हैं और विराट कोहली को भी. वह सबसे ज्यादा बैटिंग करेंगे मतलब सबसे ज्यादा गेंदें खेलेंगे और सबसे ज्यादा रन भी बनाएंगे, क्योंकि वे दीवार हैं भईया. वह हैं चेतेश्वर डिपंडेबल पुजारा, द न्यू वाल ऑफ इंडिया.’

स्टैंडर्ड परफॉर्मर होंगे अश्विन

चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) स्टैंडर्ड परफॉर्मर साबित होंगे. उन्होंने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन की तरफ बार-बार देखा जाएगा, क्योंकि उन्हें विकेट तो चटकानी पड़ेंगी, तभी आप मुकाबले जीतेंगे. रविंद्र जडेजा की अनुपलब्धता में तो उनके ऊपर और भी ज्यादा जिम्मेदारी होगी. तो फिर अगर इंडिया को अच्छा करना है तो स्टैंडर्ड परफॉर्मर रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं.’

दोहरे शतक ठोक सकते हैं रोहित

चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि आगामी सीरीज में इंग्लैंड का गेंदबाजी लाइनअप थोड़ा कमजोर है, इसलिए भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में दोहरे शतक ठोक सकते हैं. चोपड़ा ने कहा, ‘रोहित शर्मा फेवरिट होंगे. वे शुरू में ओपन करने आएंगे तो उनके पास सबसे ज्यादा समय रहेगा. फास्ट बॉलिंग इन पिचेज पर ठीक-ठाक होने वाली है नहीं. स्पिनर्स को वे धो सकते हैं. वो तो इस सीरीज में दोहरे-दोहरे शतक जड़ सकते हैं.’

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
11 Comments