Press "Enter" to skip to content

एकतरफा प्यार में प्रेमिका को मारने के इरादे से चलाई गोली, युवक को लगी, इलाज के दौरान मौत, समाजजनों ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव 

Indore News in Hindi. इंदौर ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को प्यार में पागल एक युवक ने अपनी प्रेमिका को मारना चाहा, लेकिन गोली उसके साथ खड़े एक युवक को लग गई। देर रात तक डॉक्टरों की टीम घायल युवक को बचाने संघर्ष करती रही, लेकिन सुबह घायल युवक ने दम तोड़ दिया। गोली युवक के सिर पर लगी थी।
युवक की हत्या से समाजजनों आक्रोश
बुधवार देर शाम युवक की हत्या के बाद गुरुवार दोपहर खटीक समाज के समाज जनों द्वारा रीगल चौराहे स्थित पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया गया। समाज के लोगों का कहना थाध् कि आरोपी राहुल यादव को जल्द गिरफ्तार किया जाए हो वरना समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे।खटीक समाज के सभी युवाओं का कहना था कि पुलिस द्वारा आरोपी को कई घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक सलाखों के पीछे नहीं किया गया है।
वही संस्कार वर्मा एक सभ्य और निर्दोष व्यक्ति था। राहुल द्वारा चलाई गई गोली का वह शिकार हो गया और उसकी मौत के बाद खटीक समाज बड़ा आक्रोशित है। वहीं गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कमिश्नर के नाम सभी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी सौंपा। निर्दोष संस्कार की मृत्यु के बाद समाज के लोगों ने आरोपी को जल्द फांसी देने की बात भी कही है।
संस्कार के सिर में लगी थी गोली
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात मोनिका अपने परिचित संस्कार के साथ घर जा रही थी, तभी 3 वर्षों से परेशान कर रहे राहुल उस पर फिर से शादी का दबाव बनाने लगा। इसके बाद मोनिका और राहुल की तू-तू मैं-मैं हो गई। वहीं साथ में खड़े संस्कार ने बीच-बचाव किया। इसमें गोली संस्कार के सिर में जा लगी, जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया था। जहां देर रात तक डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, लेकिन सुबह संस्कार की मौत हो गई।
शादी के लिए दबाव बना रहा था राहुल परिजनों द्वारा बताया गया कि राहुल कई वर्षों से मोनिका के पीछे पड़ा हुआ था और लगातार शादी के लिए ही दबाव बना रहा था। लेकिन, मोनिका उससे कुछ काम करने की बात करती थी और शादी से इंकार कर रही थी। इस कारण से आरोपी ने बुधवार देर शाम मोनिका को धमकाने के लिए पिस्टल लेकर गया था, लेकिन वह गोली संस्कार को जा लगी।
राहुल के काम न करने से नाराज थी मोनिका
डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि आरोपी और एक अन्य युवती, जिसका नाम मोनिका है वह दोनों प्यार करते थे। लेकिन राहुल कुछ काम नहीं करता था। इसे लेकर दोनों में कई दिनों से अनबन चल रही थी। बुधवार को जैसे ही युवती कॉल सेंटर से बाहर आई, राहुल उससे भिड़ गया और झगड़ा करने लगा। गुस्से में राहुल मोनिका से बात कर रहा था और इसी बीच पिस्टल निकाल ली और फायरिंग कर दी, लेकिन वह गोली संस्कार को जा लगी। फिलहाल, पुलिस आरोपी राहुल की तलाश कर रही है।
Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »