Press "Enter" to skip to content

समाजसेवी लखन देपाले ने नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा

 

Indore News in Hindi। इंदौर के लालबाग में समाजसेवी लखन देपाले इंदौर वाले फुटकर व्यापारियों के समर्थन में उतरे जहां उनकी नगर निगम के अधिकारी से तीखी बहस हुई श्री देपाले ने फुटकर व्यापारियों को अलग से ठेला लगाने के लिए जगह मुहैया करवाने की मांग की, साथ में नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि हर फुटकर व्यापरी के घर से एक सदस्य् को सरकारीं नौकरी दी जानी चाहिए।

आए दिन नगर निगम उन्हें परेशान करता है, 

मुख्यमंत्री ने बिना ब्याज के 20 हजार का लोन इन फुटकर व्यापारियों को दिया गया था परंतु अब बैंक को ब्याज देना पड़ रहा है, अगर गरीब अपना ठेला नही लगाएगा तो कहां जाएगा, ब्याज कैसे चुकाएगा, श्री देपाले ने अपनी सोशल मीडिया साइट पर एक वीडियो डाली जिसमे वे महापौर के साथ मुख्यमंत्री चौहान को भी शहर में हो रहे इस हो रहे अन्याय के खिलाफ अवगत कराया।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »