सद्भावना पाती
Indore News. विदेश में रहने वाले ब्राह्मण समाज के भारतीय युवक युवतियों को वैवाहिक संबंधों को तलाश करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण मैत्री संघ ने अनुकरणीय पहल करते हुए वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा और वेबसाइट brahminbyah.com/sammelan के माध्यम से जोड़ने और आपसी परिचय के लिए विशेष सुविधाएं देते हुए वैवाहिक परिचय सम्मेलन के आयोजन की घोषणा की है।
अब तक लगभग 1000 से अधिक NRI प्रत्याशियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है, तथा अप्रवासी भारतीय प्रत्याशियों से विवाह करने के इच्छुक लगभग 5000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है।
25 मार्च शाम 8:30 को होने वाले इस आयोजन को देश विदेश में काफी सराहना प्राप्त हो रही है, तथा इसके लिए संस्था द्वारा लंदन अमेरीका ऑस्ट्रेलिया कनाडा जर्मनी फ्रांस सिंगापुर आदि कई देशों मे प्रत्याशियों तथा उनके परिजनों को जानकारी दे कर संस्था से जोड़ा जाएगा।
सर्व ब्राह्मण समाज का यह आयोजन पिछले 4 वर्ष से आयोजित किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष श्री अनमोल तिवारी और महासचिव श्री आशुतोष दुबे ने बताया कि इस वर्ष यह आयोजन विशेष तैयारी के साथ किया जा रहा है। जिसकी विशेषता यह है कि ब्राह्मण समाज के कई संगठन जो कि विदेशों में सक्रिय है, उनको भी इस आयोजन में सम्मिलित किया जाएगा और प्रत्याशियों के लिए कोऑर्डिनेटर की व्यवस्था की जाएगी। संस्था के लंदन स्थित कार्यालय से भी यही सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
संस्था के अध्यक्ष श्री अनमोल तिवारी और महासचिव श्री आशुतोष दुबे ने बताया कि इस वर्ष यह आयोजन विशेष तैयारी के साथ किया जा रहा है। जिसकी विशेषता यह है कि ब्राह्मण समाज के कई संगठन जो कि विदेशों में सक्रिय है, उनको भी इस आयोजन में सम्मिलित किया जाएगा और प्रत्याशियों के लिए कोऑर्डिनेटर की व्यवस्था की जाएगी। संस्था के लंदन स्थित कार्यालय से भी यही सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
वीसा एवं अन्य सलाह के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कानूनी सलाहकार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
सम्मेलन में शामिल होने के लिए आप अपनी प्रविष्टि हेल्पलाइन नंबर 7999526632 पर व्हाट्सएप कर सकते है अथवा कॉल कर सकते है।
लंदन ऑफिस +44 7985 656017
रजिस्ट्रेशन लिंक द्वारा online website पर रजिस्ट्रेशन करे
https://www.brahminbyah.com/digitalbook