Press "Enter" to skip to content

Indore Health News – 37 साल की नेहा चौधरी ने दी 4 लोगो को नयी जिदगी 

एक बार फिर अंगदान से मिल रहा है तीन व्यक्तियों को नया जीवन

41वीं बार ग्रीन कॉरिडोर से भेजे जा रहे हैं निर्धारित अस्पतालों को किडनी एवं लीवरIndore Health News. संभागायुक्त एवं इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार शर्मा की अगुवाई में इंदौर पुनः मानवता की मिसाल पेश करने जा रहा है ।  37 वर्षीय ब्रेन डेड महिला के परिवार द्वारा दिखाये गये मानव कल्याण के भाव से तीन व्यक्तियों को नया जीवनदान प्राप्त हो रहा है। उल्लेखनीय है कि चोइथराम अस्पताल में भर्ती 37 वर्षीय महिला नेहा चौधरी को उपचार के दौरान ब्रेन डेड पाया गया। महिला के परिवार द्वारा स्वप्रेरणा से अंगदान की सहमति दी गयी। जिसके पश्चात महिला की दोनों किडनी और लीवर जरूरतमंद मरीजों को डोनेट  किये गये। इसमें लिवर चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज, एक किडनी सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज तथा दूसरी किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को डोनेट की गई है।  डोनेट किए गए ऑर्गन को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से चोइथराम अस्पताल से निर्धारित अस्पतालों तक भेजा गया। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने कहा है कि अंगदान का फ़ैसला करने वाले परिवार का यह निर्णय अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि ऑर्गन डोनेशन में इंदौर शहर ने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है, जिससे अन्य व्यक्तियों को भी अंगदान के लिये प्रेरणा मिलेगी।

Spread the love
More from Health NewsMore posts in Health News »