Indore Live: तालाब की सड़क या सड़क पर तालाब – खजराना के हाल बेहाल |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर बारिश में अपनी पहचान खो देता है, आधे घंटे की जोरदार बारिश में ही इंदौर की सड़कों और कालोनियों में पानी भर जाता है रास्ते बंद हो जाते हैं, तो कहीं घरों में पानी घुस जाता है, ऐसा ही हाल खजराना तालाब की सड़क पर थोड़ी बारिश होने पर ही देखने को मिल जाता है यहां की सड़क पानी से लबालब हो जाती है | सड़क पर पानी बहने से राहगीर परेशान :- खजराना कबला बाबा की बाग को जाने वाली सड़क की हालत खराब, बरसात का पानी बहने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है, कॉलोनी मे कई इलाके में जल निकासी व नाला जाम होने से दुश्वारियां झेल रहे हैं। सड़क पर दूर तक पानी है। सड़क पर बने गड्ढो में जगह-जगह पानी भर गया है।

काफी दिनों से नालों की सफाई नहीं हो रही है। इसका पानी सड़क पर आ गया है। बाइक सवार व कालोनी में रहने वाले लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।खराब सड़क पर गट्टियां भी उभर आयी हैं, जो इधर-उधर बिखर गयी हैं, जिसके चलते वाहन चालक अनियंत्रित हो जा रहे हैं। कई नालियों की वजह से रोड पर जो पानी बहता है उससे गाड़ियों मे,पानी भर जाता है एवं गाड़ियाँ बंद हो जाती है और ट्राफिक हो जाता है | दुकानदारों ने बताया कि सड़क पर पानी जमा होने से ग्राहक इधर आने से कतराने लगे हैं। दुर्गंध व जल जमाव का उन्हें सामना करना पड़ रहा है। हम लोगों को भी दुकान में बैठना तक मुश्किल हो गया है। कालोनी में हजारो घर के लोगों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है,जिन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खजराना पटेल मोहल्ला के वासियों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार नगर निगम व आला अधिकारियों से की गयी है, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की गयी, तो प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
13 Comments