Press "Enter" to skip to content

NEET 2020 Answer Key: NEET UG परीक्षा के लिए आधिकारिक ‘Answer Key’ NTA जल्द ही करेगा जारी |

 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा कल रविवार, 13 सितंबर 2020 को पूरे देश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2020 के लिए ‘आंसर की’ जल्द ही जारी किये जाएंगे। देश भर के सरकारी और निजी चिकित्सा सेवा संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की गयी नीट यूजी 2020 परीक्षा के लिए ऑफिशियल ‘आंसर की’ इसी सप्ताह के दौरान जारी किये जाने की संभावना है। वहीं, परिणामों की घोषणा इस माह के आखिरी दिनों में की जा सकती है। नीट 2020 ‘आंसर की’ को एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट, ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा और उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर अपने लॉगिन के माध्यम से सम्बन्धित बुकलेट के लिए नीट 2020 ऑफिशियल ‘आंसर की’ डाउनलोड कर पाएंगे।

साथ ही, उम्मीदवार अपने नीट 2020 क्वेश्चन पेपर के किसी प्रश्न के लिए एजेंसी द्वारा जारी ‘आंसर की’ को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति को भी परीक्षा पोर्टल पर लॉगिन करके दर्ज करा पाएंगे। 85-90 फीसदी छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा :- शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा परीक्षा की समाप्ति के बाद दी गयी जानकारी के अनुसार नीट यूजी परीक्षा 2020 में 85 से 90 फीसदी परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और एनटीए के डीजी को धन्यवाद दिया। देश भर में कोरोना महामारी के कारण नीट यूजी परीक्षा के आयोजन की विरोध किया जा रहा था और स्थगित करने की मांग की जा रही थी क्योंकि छात्रों की बड़ी संख्या, 15 लाख, के कारण इनमें संक्रमण होने की संभावना थी। हालांकि, यदि पिछले वर्ष के आकड़ों को देखें तो इस वर्ष की नीट यूजी 2020 परीक्षा में पिछले वर्ष की तुलना में महामारी के बावजूद सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में विशेष अंतर नहीं दिखता है। वर्ष 2019 की नीट यूजी परीक्षा में 92.9 फीसदी परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *