Press "Enter" to skip to content

इंदौर में देर रात हादसा: हादसे में दो लोग घायल, ट्राॅला चालक मौके से भागा

हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो चौराहे के पास देर रात हुआ, हादसे में दो लोग घायल उज्जैन की तरफ जा रहे तेज गति ट्राॅले का अचानक संतुलन बिगड़ा, ट्राॅला चालक मौके से भागा बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो चौराहे के पास शनिवार रात सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। एक तेज गति ट्राॅले ने डिवाइडर क्रॉस करके रॉन्ग साइड में पहले एक कार को चपेट में लिया, फिर स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद सड़क किनारे मौजूद एक कैफे में जा घुसा। गनीमत रही कि कैफे में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। स्कूटी में टक्कर लगने से उस पर सवार दोनों लोग उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। दाेनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो चौराहे पर हुआ। उज्जैन की तरफ जा रहा एक तेज गति ट्राॅला अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइड तोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर जा पहुंचा। यहां स्कूटी सवार और एक कार से जा टकराया। इसके बाद एक कैफे को चपेट में ले लिया। हादसे में घायल स्कूटी सवारों को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्राॅला चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज करके अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी। बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो चौराहे के पास शनिवार रात सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। एक तेज गति ट्राॅले ने डिवाइडर क्रॉस करके रॉन्ग साइड में पहले एक कार को चपेट में लिया, फिर स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारी।

इसके बाद सड़क किनारे मौजूद एक कैफे में जा घुसा। गनीमत रही कि कैफे में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। स्कूटी में टक्कर लगने से उस पर सवार दोनों लोग उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। दाेनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र के अरविंदो चौराहे पर हुआ। उज्जैन की तरफ जा रहा एक तेज गति ट्राॅला अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइड तोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर जा पहुंचा। यहां स्कूटी सवार और एक कार से जा टकराया। इसके बाद एक कैफे को चपेट में ले लिया। हादसे में घायल स्कूटी सवारों को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्राॅला चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज करके अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी। द टी हाउस के मालिक हितेश ने बताया कि मैं शाॅप में बैठा था। रात 10 बज चुके थे। मैं किचन में सफाई करवाकर निकलने ही वाला था। मैंने भीतर जाकर किचन की खिड़की खोली तो देखा कि ट्रॉला रोड के दूसरी ओर से आ रहा है। रॉन्ग साइड से आए ट्रॉले ने मेरे देखते ही देखते कैफे को चपेट में ले लिया। कैफे को तोड़ते हुए एक कार और स्कूटी को टक्कर मार दी। कार सवार दो लोग और स्कूटी सवार दो घायल हो गए। एक महिला की हालत गंभीर है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »

One Comment

  1. duurzaam spelen March 23, 2024

    … [Trackback]

    […] Read More to that Topic: sadbhawnapaati.com/indore-main-der-raat-hadsa/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *