Press "Enter" to skip to content

Indore News: 10 अगस्त को पोलोग्राउंड इंदौर में आयोजित होगा रोजगार मेला

निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के लिये सुनहरा मौका

Indore News: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इंदौर जिले में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 10 अगस्त 2021 को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया जायेगा। यह रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास) 10 पोलोग्राउन्ड इंदौर के परिसर में आयोजित होगा।

उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मंडलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे बालाजी वेफर्स, आयशर वोल्वो, आयशर एड्रोईट इण्डस्ट्रीज, कल्पलता बिजनेस सॉल्यूशन इनोवसोर्स सर्विसेस मेनपॉवर, सेफ आयुर्वेद प्रोडक्ट आदि में विभिन्न पदों पर भर्ती जी जायेगी। इस पदों में टेनी, सेल्स एक्जिकेटीव, पैकेजिंग एवं टेलीकॉलर आदि के लगभग 300 पदों के लिये युवाओं का चयन किया जायेगा। उक्त रोजगार मेले में 18 से 30 वर्ष के आवेदक/आवेदिका भाग ले सकते है। इन आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आई.टी.आई. फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट व्यवसाय में प्रशिक्षित तथा डिप्लोमा/बी.ई. (मेकेनिकल) के आवेदकों के लिये भी रोजगार के सुनहरा अवसर है। ऐसे आवेदक/आवेदिका भी रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडाटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाना होगी। अधिक जानकारी हेतु रोजगार कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0731-4985625 या 2422071 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त रोजगार मेले हेतु कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है, वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र साथ लाना तथा मास्क अनिवार्य है।

वहीं दूसरी ओर, शासकीय संभागीय आई.टी.आई इंदौर में 6 अगस्त को सुबह 10 बजे एमपी इंजीनियरिंग प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिये कैम्पस रखा गया है। इसके माध्यम से इस कंपनी द्वारा 9 हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक के वेतनमान पर युवाओं को चयन फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्राइंडर तथा वेल्डर के पदों पर किया जायेगा। इसके लिये आई.टी.आई. उत्तीर्ण इच्छुक युवा अपने पूर्ण दस्तावेजों के साथ कैम्पस में सम्मिलित हो सकते है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »