Press "Enter" to skip to content

Indore News in Hindi – इंदौर की बड़ी खबरे

Indore News in Hindi-1

एम्बुलेंस नहीं पहुंची, घायल युवक की हो गई मौत

इंदौर। रोड़ एक्सीडेंट में घायल युवक करीब एक घंटे तक सडक़ पर पड़ा तड़पता रहा। समय पर पुलिस भी पहुंच गई उसके पहले लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी लेकिन खबर करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहूंची तो पुलिस की एफआरवी से ही घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चूकी थी।  दिनेश पिता दिलीप निवासी डकाच्या उम्र तीस वर्ष को घायल अवस्था में इलाज के लिए पहले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया। एमवाय में डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। दिनेश के परिजनों के अनुसार वह बाइक में पेट्रोल भराकर वहां से घर की औय आ रहा था तभी रास्ते में किसी वाहन ने चपेट में ले लिया। करीब 1 घंटे तक वह सडक़ पर पड़ा रहा, वहां लोगों की भीड़ भी जमा हुई। पुलिस भी पहुंची, लेकिन सभी एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। दिनेश के परिजनों की जिद के बाद  मौके पर पहुंचीं पुलिस की एफआरवी से ही दिनेश को निजी अस्पताल पहुंचाया और दिनेश को वहां से एमवाय अस्पताल रैफर किया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दिनेश को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

Indore News in Hindi-2

ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ठेलेवाले ने वर्दी फाड़ी , की मारपीट


इंदौर। एक यातायात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। घटना समीपस्थ महू में रविवार को घटी । महू पुलिस ने आरोपी ठेले वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के पुलिस यातायात में प्रधान आरक्षक भेरू सिंह पिता मानसिंह जमरा उम्र चौपन वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोहम्मद मेहफूज निवासी पत्ती बाजार , महू के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा , मारपीट व धमकी देने का केस दर्ज किया है । भेरू सिंह के मुताबिक कल वह मार्केट चौक महू में ड्यूटी कर रहा था । वहां आरोपी फल का ठेला बार बार रोड पर लगा रहा था । मना करने के बावजूद ठेला लगा रहा था । उसे ठेला एक ओर लगाने का बोला तो गालियां दीं । विरोध पर झूमाझटकी कर वर्दी फाड़ दी और मारपीट की ।

Indore News in Hindi-3

आर्थिक तंगी के चलते युवक ने पत्नी को अपना ख्याल रखने का मैसेज दे लगाई फांसी

 

इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी को मैसेज कर फांसी लगा ली। हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है पर संभवतः आर्थिक तंगी और काम न करने से परेशान हो उसने यह कदम उठाया। सुभाष कालोनी बाणगंगा के योगेश पिता गंगाराम ने कल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के मामा सियानंद चावड़ ने बताया कि योगेश वेल्डिंग का काम करता था। पैर में चोट होने के कारण कुछ दिनों से घर पर ही था। पत्नी बंगले पर झाडू-पोछा लगाकर घर चला रही है। उनका पंद्रह साल का लड़का है। रविवार सुबह पत्नी काम पर चली गई थी, योगेश घर पर था। सुबह ग्यारह बजे के दरमियान उसने मोबाइल से पत्नी को वाइस मैसेज भेजा कि ‘मैं जा रहा हूं, अपना ध्यान रखना, लड़के का भी ख्याल रखना और उसे होनहार बनाना।’ उसके बाद मोबाइल फार्मेट कर लड़के को देकर कमरे में चला गया। आधे घंटे बाद जब पत्नी ने जब मैसेज सुना तो फोन लगाया। लड़के ने उठाया और पत्नी ने उससे पूछा कि पापा कहां हैं, तो वो कमरे की तरफ गया, लेकिन दरवाजा बंद था। बाहर जाकर अपने चाचा को बुलाकर लाया। उन्होंने देखा तो योगेश फांसी पर लटका था ।

Indore News in Hindi-4

आरटीओ एजेंट्स को फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट देने वाली महिला डॉक्टर गिरफ्तार

इंदौर. आरटीओ में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट मामले में सील लगाने वाली डॉक्टर रेखा भाटिया को तेजाजी नगर पुलिस ने सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया। एजेंट्स के पास से रेखा के नाम की सील वाले मेडिकल सर्टिफिकेट मिले थे। रेखा ने पाकिस्तान के कराची से डॉक्टर की डिग्री लेना बताया है। वह एयरपोर्ट रोड पर निजी क्लिनिक संचालित करती है। पुलिस मामले में आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।

Indore News in Hindi-5

दहेज के सामान की रिकवरी करने कोलकाता से इंदौर आई विवाहिता, पति पर लगाए गंभीर आरोप

कोलकाता की रहने वाली एक महिला सोमवार दोपहर कोलकाता पुलिस के साथ विजय नगर थाने पर पहुंची। दहेज प्रताड़ना के मामले में कुटुम्ब न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद निधि जिंदल नामक महिला दहेज के सामान की रिकवरी के लिए इंदौर आई। इस दौरान विवाहिता ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए। निधि जिंदल ने बताया कि 2020 में उसकी शादी इंदौर के स्कीम नंबर 54 स्थित विजय नगर क्षेत्र के रहने वाले अंकित अग्रवाल से हुई थी।

Indore News in Hindi-6

छत्रीपुरा में सामने आया लव जिहाद का मामला, युवक को पकड़कर थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता, हंगामा

छत्रीपुरा इलाके से हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को लड़की के साथ पकड़ा है। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने इस मामले में लव जिहाद का आरोप लगाया है। युवक को लेकर संगठन के लोग छत्रीपुरा थाने पहुंचे हैं। यहां महिला एसआई पीड़िता के बयान ले रही है। मामले में छत्रीपुरा थाने के बाहर काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता इकट्‌ठा हो गए हैं।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »