Press "Enter" to skip to content

Indore News (इंदौर न्यूज़) / इंदौर की ताज़ा ख़बर – Sadbhawnapaati News

Indore News (इंदौर न्यूज़) / इंदौर की ताज़ा ख़बर – Sadbhawnapaati News

The admit card for the Common Admission Test (CAT) 2020 examination has been released by the Indian Institute of Management (IIM) Indore today (October 28).

Candidates can download their CAT 2020 admit card through the official website- iimcat.ac.in.

Indore News (इंदौर न्यूज़) / इंदौर की ताज़ा ख़बर - Sadbhawnapaati News

A total of 2.27 lakh candidates registered to appear in the CAT exam this year.

The exam will be held on November 29 in various test centers spread across around 156 test cities.

Indore News (इंदौर न्यूज़) / इंदौर की ताज़ा ख़बर – Sadbhawnapaati News

कलेक्टर ने फटाका दुकानों के लिये स्थान निर्धारित कर संबंधित क्षेत्र के एस.डी.एम को कानून व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, फायर ब्रिगेड आदि का दायित्व सौंपा है तथा दुकानों के संचालन के मापदण्ड भी तय किये है।

Indore News (इंदौर न्यूज़) / इंदौर की ताज़ा ख़बर - Sadbhawnapaati News

जारी आदेश में जूनी इंदौर के क्षेत्र में गंजीकम्पाउण्ड, मोती तबेला, लोखंडे ब्रिज चिमनबाग के पास, अनाज मंडी प्रांगण मालवा मिल, एस.डी.एम राऊ क्षेत्र में दशहरा मैदान अन्नपूर्णा रोड़, राऊ सिलीकान सिटी के पास, एस.डी.एम मल्हारगंज क्षेत्र में शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ा गणपति व गांधी नगर, एस.डी.एम कनाड़िया क्षेत्र में सयाजी होटल के सामने, बंगाली चौराहा, स्कीम नंबर-140 बड़ा मैदान के लिये लायसेंस दिये जायेंगे।

Indore Diwali News

संबंधित एस.डी.एम. अपने-अपने क्षेत्र के अनुज्ञप्ति स्थल या मैदान का निरीक्षण कर गुमटियों का क्रमांक सहित नक्शा तैयार करवायेंगे तथा आतिशबाजी दुकानें लगने पर साफ-सफाई व पानी आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करवायेंगे।

गत वर्ष के ब्लैक लिस्टेड लायसेंसियों को इस वर्ष अनुज्ञप्ति देने पर रोक लगाई जाएगी।

समूह में एक मैदान में 50 से अधिक अस्थाई लायसेंस जारी नहीं किये जायेंगे।

Indore Diwali News

यह उल्लेखनीय है कि यह लायसेंस किसी एक समय में 100 किलोग्राम से अनधिक वर्ग-7, प्रभाग-2, उप प्रभाग-2 की विनिर्मित आतिशबाजी और 500 किलोग्राम (पाँच सौ किलोग्राम) चायनीज पटाखे या फुलझड़ियां रखने या दुकान से विक्रय करने के लिये अनुज्ञप्ति दी जाती है।

Indore Breaking News

वर्ग-7, प्रभाग-2, उप प्रभाग-2 की विनिर्मित आतिशबाजी के अन्तर्गत अधिक परिसंकटमय आतिशबाजी है जो मुख्य नियंत्रक की राय में किसी व्यक्ति के लिए विशेष परिसंकट पैदा कर सकते है, जैसे रॉकेट, शैल, मारून, चक्री, गोलीबारी, फुव्वारे, प्रदीपन की चीजें, संकट संकेत, पाइरोटैक्नीक आदि इसकी मात्रा दुकान में एक बार में 100 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए तथा चाइनीज क्रेकर्स और फूलझड़ी 500 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।

Indore Breaking News

कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये इस संबंध में समय-समय पर शासन व स्थानीय स्तर पर जारी आदेशों और निर्देशों का पालन मौके पर सुनिश्चित कराया जायेगा।

Indore Railway News

आने वाले दिवाली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे इंदौर से पुणे और माता वैष्णोदेवी के लिए ट्रेनों को फिर से शुरू कर रहा है।

रेलवे बोर्ड ने दोनों ट्रेनों को शुरू करने की अनुमति दे दी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, माता वैष्णोदेवी के लिए ट्रेन का संचालन 6 नवंबर से शुरू होगा, जबकि पुणे ट्रेन के शुरू होने की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Indore Railway News

इंदौर से पुणे के लिए ट्रेन दोपहर 2:35 बजे यहां से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:05 बजे पुणे पहुंचेगी।

वहीं, यह ट्रेन पुणे से दोपहर 3:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:30 बजे यहां पहुंचेगी

Indore Latest News

माता वैष्णो देवी ट्रेन महू से सुबह 11:30 बजे निकलेगी और अगले दिन शाम 6:30 बजे माता वैष्णो देवी पहुंचेगी।

Indore Latest News

यह ट्रेन माता वैष्णो देवी से सुबह 6:55 बजे वापस आएगी और अगले दिन दोपहर 1:15 बजे महू पहुंचेगी।

Spread the love

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *