Press "Enter" to skip to content

देशभर में 1 नवंबर से रोजमर्रा की कई चीजों के नियम बदलने जा रहे हैं, पड़ेगा आम आदमी पर सीधा असर

देशभर में 1 नवंबर यानी कल से रोजमर्रा की कई चीजों के नियम बदलने जा रहे हैं। इसमें से कुछ ऐसे बदलाव भी हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इसीलिए आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं। ऐसे में अगर इनपर ध्यान नहीं दिया तो आपको नुकसान हो सकता है। बता दें कि 1 नवंबर यानी रविवार से रसोई गैस के सिलेंडर से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक सबकुछ बदलने वाला है, तो आइए जानते हैं इन नए नियमों के बारे में… ओटीपी बिना अब सिलेंडर नहीं एक नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की डिलिवरी को लेकर नियम बदलने जा रहा है। अब आपको गैस सिलेंडर मंगाने के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। दरअसल, तेल कंपनियां गैस की चोरी रोकने और सही उपभोक्ताओं की पहचान के लिए के नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। इस सुविधा को Delivery Authentication Code (DAC) नाम दिया गया है। तेल कंपनियां गैस की चोरी रोकने और सही उपभोक्ताओं की पहचान के लिए के नई व्यवस्था को लागू किया है। अगर उपभोक्ता का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी पर्सन एक ऐप के जरिए इसे रियल टाइम में अपडेट करेगा और कोड जेनरेट करेगा। इंडेन गैस ने बदला बुकिंग का नंबर अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं तो आज से अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे।

इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है। अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा। नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस 1 नवंबर से चंडीगढ़ से नई दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है। नई दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार रविवार को सुबह 9.40 पर चलेगी और दोपहर 12.40 पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह चंडीगढ़-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस भी इसी दिन दोपहर 2.35 पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलकर शाम 5.30 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। हालांकि बुधवार को ट्रेन का संचालन नहीं होगा। केरल में लागू होगी एमएसपी योजना नवंबर से केरल में सब्जियों के लिए एमएसपी सिस्टम लागू किया जा रहा है। केरल सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। बैंकिंग फ्री सर्विस बंद अब बैंक में पैसे जमा करने से लेकर निकालते तक के लिए मिलने वाली फ्री बैंकिंग सेवा खत्म होने वाली है। 1 नवंबर से बैंक में इन दोनों सर्विस पर चार्ज वसूला जाएगा। ग्राहकों को बैंकों में अपना पैसा जमा करने और निकासी के लिए भी चार्ज देना होगा। इसकी शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा से हो गई है। बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक भी इस मामले में जल्द फैसला कर सकते हैं। हालांकि, यह चार्ज तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर ही चुकाने होंगे। सेविंग्स अकाउंट के ग्राहकों के लिए तीन बार तक पैसा जमा करना फ्री होगा, लेकिन अगर खाते में चौथी बार पैसे जमा किया गया तो 40 रुपए बतौर चार्ज चुकाने होंगे। सेविंग्स अकाउंट के ग्राहकों के लिए तीन बार तक पैसा जमा करना फ्री होगा, लेकिन अगर खाते में चौथी बार पैसे जमा किया गया तो 40 रुपए बतौर चार्ज चुकाने होंगे। रेलवे बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल इंडियन रेलवे पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रहा है। पहले ट्रेनों की टाइम टेबल 1 अक्टूबर से बदलने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे आगे बढ़ाते हुए 31 अक्टूबर की तारीख को फाइनल किया गया है। इस तारीख के बाद यानी 1 नवंबर से नई समय सारिणी लागू की जाएगी। इसके बाद 13 हजार पैसेजर्स ट्रेनें और 7 हजार मालगाड़ियों के समय बदल जाएंगे। 1 नवंबर से देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों के समय भी बदल जाएंगे। बदलेंगी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बता दें देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 नवंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अक्टूबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »

5 Comments

  1. Britneyt June 29, 2024

    I enjoyed the humor in your piece! For further reading, check out: FIND OUT MORE. Let’s discuss!

  2. mkx cart cloudy December 18, 2024

    … [Trackback]

    […] Find More to that Topic: sadbhawnapaati.com/deshbhar-main-1-november-se-rozmarra-ke-kaie-cheezo-ke-niyam/ […]

  3. F1 shakes January 15, 2025

    … [Trackback]

    […] Find More to that Topic: sadbhawnapaati.com/deshbhar-main-1-november-se-rozmarra-ke-kaie-cheezo-ke-niyam/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *