इन्दौर पुलिस का चला अपराधी धरपकड़ अभियान, 400 से ज्यादा पहुंचे हवालात 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

इन्दौर। माफियाओं को जंमीदोज करने के अभियान के चलते इन्दौर शहर के पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र के नौ थाना क्षेत्रों में लिस्टेड गुंडे-बदमाशों, शराब तस्करों सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बडी कार्रवाई चली। पुलिस की इस सुनियोजित अपराधियों की धरपकड़ कार्रवाई में करीब चार सौ से ज्यादा अपराधियों की धरपकड़ की गई।
एडिशनल डीसीपी झोन चार प्रशांत चौबे के नेतृत्व में एसीपी जूनी इंदौर नौ थानों के बल के साथ रात को एकाएक एकत्रित हुए और पुलिसकर्मियों की फौज लेकर क्षेत्र में निकले।
इस दौरान वारंटियों के साथ-साथ शराब, हथियार, जुआ, मादक पदार्थ के अपराधियों के साथ ही तड़ीपारों को भी पकड़ा। इनमें एमओजी लाइन का जिलाबदर दीपू उर्फ काला, टाटपट्टी बाखल में भय्यू उर्फ हबीब और एमओजी लाइन झोपड़पट्टी से योगेश को चाकू सहित पकड़ा।
समाजवाद नगर में भारत धानक, कालू उर्फ राकेश धानक, भारत पिता परदेशी धानक, भूपेंद्र धानक को धरा, ये आपस में विवाद कर रहे थे। अर्जुनपुरा मल्टी में श्याम महोबे, विक्की, रितिक, आनंद, लोकेश, सचिन कान्हा, आकाश उर्फ चिंटू को शराब सहित गिरफ्तार किया। इनके अलावा भी अन्य कई आदतन अपराधी भी पुलिस गिरफ्त में लिए गये।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।