पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान की सीमा के पास सोमवार को भीषण विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में नौ बच्चों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। यह जानकारी तालिबान की ओर से नियुक्त गवर्नर के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में दी गई। बयान के अनुसार, विस्फोट तब हुआ जब एक खाने का सामान बेचने वाला एक ठेला एक पुराने बिना फटे हुए मोर्टार शेल से टकरा गया। यह हादसा पूर्वी नंगरहार प्रांत में लालोपार जिले में हुआ। इस बारे में कोई अन्य जानकारी साझा नहीं की गई है।