Press "Enter" to skip to content

International News – पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से की बात, पुतिन को दुनिया ने अलग-थलग किया

न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात करने का संज्ञान लेकर कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने अलग-थलग कर दिया है। हालांकि, इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन और पीएम मोदी के बीच बातचीत की जानकारी नहीं दी है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां पियरे ने कहा, हम इस बात को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हैं और हम यह बात दुनिया भर के देशों से कह रहे हैं कि वे (यूक्रेन पर रूस के हमले के बारे में) सार्वजनिक तौर पर बोलें और इसमें कूटनीतिक रूप से शामिल होना जारी रखें। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री (मोदी) यही कर रहे हैं।’
हालांकि प्रेस सचिव ने बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच किसी हालिया वार्ता को लेकर उनके पास कुछ कहने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से पुतिन को लेकर की गई उनकी सार्वजनिक टिप्पणियां बहुत स्पष्ट हैं।’ पियरे ने कहा कि पुतिन को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने अलग-थलग कर दिया है।
उन्होंने कहा, जहां तक संभावित परमाणु खतरे की बात है, तब हम इसके बारे में बहुत स्पष्ट हैं। हम हर परमाणु हथियार या परमाणु शक्ति के प्रदर्शन को बहुत गंभीरता से लेते हैं। पियरे ने कहा कि यूक्रेन अपनी संप्रभुता के लिए लड़ रहा है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी और जेलेंस्की ने यूक्रेन में जारी युद्ध पर बातचीत की और इस दौरान एक बार फिर दोहराया कि वार्ता और कूटनीति के जरिए ही इसका समाधान निकल सकता है।

Spread the love
More from International newsMore posts in International news »