जेईई मेन सेशन-2 के परीक्षा परिणाम जारी, 24 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, स्नेहा पारीक को दूसरा स्थान

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Education News. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने  जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। एनटीए ने परिणाम को रविवार सोमवार की दरमियानी रात को जारी किया। बता दें कि जेईई मेन सत्र-2 परीक्षा के लिए 06  लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था।
जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, वे अपने परिणाम और स्कोरकार्ड को अब आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने सत्र दो परीक्षा का साथ ही जेईई के फाइनल परिणाम भी जारी कर दिए हैंके
स्नेहा पारीक को मिला रैंक-2
एनटीए की ओर से जारी किए गए ओवरऑल परिणाम में असम की स्नेहा पारीक को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जेईई मेन जून सत्र की परीक्षा में स्नेहा को 100 पर्सेंटाइल यानी 300 में से 300 अंक प्राप्त हुए थे।
बता दें कि कुल 24 छात्रों ने अंतिम परिणाम में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। परीक्षा के परिणाम के जारी होन के बाद लाखों की संख्या में छात्रों को राहत मिली है।
इनके परिणाम नहीं हुए जारी
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने बताया है कि अनुचित साधनों का उपयोग करने के कारण पांच उम्मीदवारों का जेईई-मेन परिणाम रोक दिया गया है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।