Education News. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। एनटीए ने परिणाम को रविवार सोमवार की दरमियानी रात को जारी किया। बता दें कि जेईई मेन सत्र-2 परीक्षा के लिए 06 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था।
जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, वे अपने परिणाम और स्कोरकार्ड को अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने सत्र दो परीक्षा का साथ ही जेईई के फाइनल परिणाम भी जारी कर दिए हैंके
स्नेहा पारीक को मिला रैंक-2
एनटीए की ओर से जारी किए गए ओवरऑल परिणाम में असम की स्नेहा पारीक को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जेईई मेन जून सत्र की परीक्षा में स्नेहा को 100 पर्सेंटाइल यानी 300 में से 300 अंक प्राप्त हुए थे।
बता दें कि कुल 24 छात्रों ने अंतिम परिणाम में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। परीक्षा के परिणाम के जारी होन के बाद लाखों की संख्या में छात्रों को राहत मिली है।
इनके परिणाम नहीं हुए जारी
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने बताया है कि अनुचित साधनों का उपयोग करने के कारण पांच उम्मीदवारों का जेईई-मेन परिणाम रोक दिया गया है।