केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला : कहा – बैकडोर से सोनिया गांधी को पीएम बनवाना चाह रही बीजेपी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

National News | आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों गुजरात के दौरे पर बार-बार जा रहे हैं. उन्होंने गुजरात में होने वाले विधानसभा के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. म्नगलवार को अहमदाबाद में केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर बहुत बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी बैकडोर से सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनवाना चाह रही है.

दरअसल अहमदाबाद में पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि क्या मेधा पाटकर आम आदमी पार्टी की सीएम कैंडिडेट होंगी? इस पर मेरा जवाब है कि मैंने भी सुना है कि मोदी जी बैकडोर से सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बना रहे हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस खत्म हो चुकी है और उनके सवाल लेना बंद करो.

गुजरात में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पिछले कई महीनों से गुजरात में घूम रहा हूं और जनता से मिल रहा हूं. वकीलों, ऑटो ड्राइवर, किसानों और व्यापारियों ने कहा है कि यहां बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है. लोगों को किसी भी सरकारी विभाग में काम करवाना है तो पैसे देने पड़ते हैं. इनके खिलाफ अगर कुछ बोलो तो डराने और धमकाने पहुंच जाते हैं.

व्यापारियों और उद्योगपतियों को रेड की धमकी देते हैं और कहते हैं तुम्हारा धंधा बंद करवा देंगे.चारों तरफ भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी है.  उन्होंने कहा कि आज हम गारंटी देते हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार मुक्त और भय मुक्त शासन देंगे.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।