किराये पर ले सकते हैं Vespa और अप्रिलिया की Scooter

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

वेस्पाे और अप्रिलिया की स्कूभटर अब आप किराये पर ले सकते हैं. इन स्कू टरों को बनाने वाली कंपनी पियाजियो इंडिया इन्हेंऔ लीज पर ऑफर कर रही है. अभी यह सेवा पुणे और बेंगलुरु में शुरू की गई है. जल्द् इसे अन्यब शहरों में भी शुरू किया जाएगा. कोरोना की महामारी के बाद कंपनियों के कारोबार के समीकरण बदल रहे हैं. कई ग्राहक पब्लिक ट्रांसपोर्ट से निजी वाहनों की ओर शिफ्ट करना चाहते हैं. वे कोई ऐसा विकल्प चाहते हैं जो उनकी जेब पर भारी न पड़े. पियाजियो ने इस सेवा के लिए ओटीओ कैपिटल के साथ पार्टनरशिप की है. ओटीओ एप के जरिये ग्राहक डीलरों से स्कू2टर किराये पर ले सकते हैं. इस लीजिंग ऑप्शपन में ग्राहक इन स्कू टरों को खरीदे बगैर इन्हें अपने पास रख सकते हैं|

इसके लिए उन्हेंी बहुत कम डाउनपेमेंट करना होगा. ईएमआई पर 30 फीसदी डिस्काेउंट भी मिलेगा. पहले महीने की सब्संक्रिप्श न फीस पर 2,500 रुपये की छूट मिलेगी. लीज की अवधि खत्मई होने के बाद ग्राहकों को इसे खरीदने का भी विकल्प‍ दिया जाएगा. इसकी सबसे अच्छीे बात यह है कि ग्राहकों को सिर्फ उतने सालों के लिए पेमेंट करना होगा जितने के लिए वे स्कू टर को अपने पास रखते हैं. वे जब तक चाहें इसे रखें और किसी भी समय वापस कर सकते हैं. उसी एमआई बजट में वेस्पाि और अप्रिलिया के प्रीमियम मॉडल में अपग्रेड भी किया जा सकता है. पियाजियो इंडिया के सीएमडी डीगो ग्रैफी ने कहा, ”हमें उम्मी द है कि यह मॉडल युवाओं को काफी पंसद आएगा. वे बिना स्कू टर को खरीदे इसके ओनर बन पाएंगे. उनके पास काफी ज्या दा फ्लेक्सिबिलिटी होगी.” कोरोना की महामारी के बाद मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कनर मोटर ने भी अपने-अपने सब्साक्रिप्शिन मॉडल और लीजिंग प्ला न का एलान किया था. हुंडई और महिंद्रा भी ऐसी सर्विसेज ऑफर कर रही हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
606 Comments