Press "Enter" to skip to content

किराये पर ले सकते हैं Vespa और अप्रिलिया की Scooter

 

वेस्पाे और अप्रिलिया की स्कूभटर अब आप किराये पर ले सकते हैं. इन स्कू टरों को बनाने वाली कंपनी पियाजियो इंडिया इन्हेंऔ लीज पर ऑफर कर रही है. अभी यह सेवा पुणे और बेंगलुरु में शुरू की गई है. जल्द् इसे अन्यब शहरों में भी शुरू किया जाएगा. कोरोना की महामारी के बाद कंपनियों के कारोबार के समीकरण बदल रहे हैं. कई ग्राहक पब्लिक ट्रांसपोर्ट से निजी वाहनों की ओर शिफ्ट करना चाहते हैं. वे कोई ऐसा विकल्प चाहते हैं जो उनकी जेब पर भारी न पड़े. पियाजियो ने इस सेवा के लिए ओटीओ कैपिटल के साथ पार्टनरशिप की है. ओटीओ एप के जरिये ग्राहक डीलरों से स्कू2टर किराये पर ले सकते हैं. इस लीजिंग ऑप्शपन में ग्राहक इन स्कू टरों को खरीदे बगैर इन्हें अपने पास रख सकते हैं|

इसके लिए उन्हेंी बहुत कम डाउनपेमेंट करना होगा. ईएमआई पर 30 फीसदी डिस्काेउंट भी मिलेगा. पहले महीने की सब्संक्रिप्श न फीस पर 2,500 रुपये की छूट मिलेगी. लीज की अवधि खत्मई होने के बाद ग्राहकों को इसे खरीदने का भी विकल्प‍ दिया जाएगा. इसकी सबसे अच्छीे बात यह है कि ग्राहकों को सिर्फ उतने सालों के लिए पेमेंट करना होगा जितने के लिए वे स्कू टर को अपने पास रखते हैं. वे जब तक चाहें इसे रखें और किसी भी समय वापस कर सकते हैं. उसी एमआई बजट में वेस्पाि और अप्रिलिया के प्रीमियम मॉडल में अपग्रेड भी किया जा सकता है. पियाजियो इंडिया के सीएमडी डीगो ग्रैफी ने कहा, ”हमें उम्मी द है कि यह मॉडल युवाओं को काफी पंसद आएगा. वे बिना स्कू टर को खरीदे इसके ओनर बन पाएंगे. उनके पास काफी ज्या दा फ्लेक्सिबिलिटी होगी.” कोरोना की महामारी के बाद मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कनर मोटर ने भी अपने-अपने सब्साक्रिप्शिन मॉडल और लीजिंग प्ला न का एलान किया था. हुंडई और महिंद्रा भी ऐसी सर्विसेज ऑफर कर रही हैं.

Spread the love
More from Business NewsMore posts in Business News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *