उज्जैन में कानून व्यवस्था ध्वस्त : दिनदहाड़े चली गोलियां, राजू नमक युवक की मौत, घटना सीसीटीवी में कैद 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

बाइक से आए बेख़ौफ़ बदमाशों ने पिस्टल से किया फायर
Ujjain News। शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में गुरुवार दोपहर के करीब एक बजे दोपहिया वाहन पर आए दो बदमाशों ने एक युवक के सीने में गोलियां मार दी। इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है। लोगों ने घायल के वीडियो मोबाइल से बनाए थे, जिसमें वह बाबू भारद्वाज का नाम ले रहा है। अब माधवनगर की पुलिस जांच में जुटी है।

दिन दहाड़े गोलीकांड
पुलिस ने बताया कि राजू द्रोणावत निवासी पाटीदार अस्पताल के समीप गुरुवार दोपहर करीब एक बजे अपने दोस्त के साथ खड़ा हुआ था। इसी दौरान बाइक से दो लोग आए, पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकालकर राजू पर फायर कर दिया। राजू ने उसे रोकने का प्रयास किया और हमलावर को धक्का देकर गिरा दिया। हालांकि हमलावर उठकर बाइक पर बैठकर वहां से भाग निकला। राजू के साथियों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया था। डाक्टर उसे नहीं बचा पाए।

अपहरण के केस में राजू के साथ बाबू को हो चुकी सजा
पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजू ने अपने दोस्त सुधीर यादव, बाबू भारद्वाज व एक अन्य के साथ मिलकर सुधीर के भांजे का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। मामले में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर बालक को छुड़वा लिया था। उस मामले को लेकर करीब पांच साल पूर्व राजू द्रोणावत, सुधीर यादव, बाबू भारद्वाज को उम्रकैद की सजा हो गई थी।

रोकने की कोशिश की
गोलीकांड का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है। इसमें राजू सड़क किनारे खड़ा किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहा है। तभी बाइक पर दो युवक आते हैं। उनमें से पीछे बैठा युवक राजू पर पिस्टल तानता है और राजू उसे रोकने के लिए दौड़ लगाता है। इसी दौरान हमलावर गोली चला देता है। इसके बाद राजू ने हमलावर को धक्का दे दिया था।

एसपी पहुंचे जांच करने
फ्रीगंज जैसे पाश क्षेत्र में गोली चलने की जानकारी मिलने के बाद एसपी सचिन शर्मा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे। यहां उन्होंने अधिकारियों से वारदात को लेकर पूछताछ की और दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल अधिकारी डा. प्रीति गायकवाड़ को भी मौके पर बुलाया।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।