रानी सती गेट एक्सीडेंट मामला : तुकोगंज थाने के असंवेदनशील पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
By sadbhawnapaati on May 4, 2023
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
Indore News in Hindi। शनिवार 29-04-2023 रात्रि में थाना तुकोगंज क्षेत्र में रानी सती गेट के सामने एक हृदय विदारक एक्सीडेंट मामले में लापरवाही बरतने और आरोपी की मदद करने के आरोप में कार्यवाही करने के लिए हिंदू महासभा के पदाधिकारी पुलिस कमिश्नर से मिले और तुकोगंज थाने के असंवेदनशील पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा और मांग की कि टी.आई. तुकोगंज और घटना के वक़्त असंवेदनशीलता से कार्य करने वाले संबंधित पुलिसकर्मियो पर सख्त कार्यवाही की जाये।
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि आरोपी अजीत लालवानी बहुत प्रभावशाली व्यक्ति है आर्थिक रूप से भी बहुत सक्षम है लेकिन कोई कितना भी प्रभावशाली हो पुलिस हर घटना की गंभीरता को बहुत करीब से देखती है। पुलिस को इस हृदय विदारक घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर आरोपी अजीत पर कार्यवाही करना चाहिए थी। लेकिन इस घटना में पुलिस ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। आरोपी को थाने में जिस तरह वी.आई.पी. ट्रीटमेंट दिया गया, कुछ ही घंटो में थाने से छोड़ दिया गया, यह तुकोगंज थाना पुलिस का बहुत ही असंवेदनशील रवैया था।
ज्ञापन में लिखा गया कि शनिवार 29-04-2023 रात्रि में थाना तुकोगंज क्षेत्र में रानी सती गेट के सामने एक हृदय विदारक एक्सीडेंट हुआ जिसमें 2 निर्दोष लोगों संदीप गुप्ता एवं उनके भतीजे की जान चली गई और एक हंसते खेलते परिवार पर बहुत बड़ा वज्रपात हुआ है। घटना के वक्त आरोपी नशे में था। एक्सीडेंट की इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी जिस तरह से आरोपी खड़ा होकर देखता रहा, उसने पीड़ितों की कोई मदद नहीं की।
वह फोन कर एम्बुलेंस ही बुलवा सकता था। आरोपी का परिवार हॉस्पिटल में मेडिकल रिपोर्ट बदलवाने के लिए दबाव डालता रहा वही प्रभाव उसने थाने पर भी दिखाया। तुकोगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल की भयावयता प्रत्यक्ष देखी थी फिर भी इतनी गंभीर घटना में कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई गई।
आरोपी के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नही की। पुलिस ने पीड़ितों के प्रति कोई संवेदना नहीं रखते हुए उस आरोपी की मदद की उसे कानूनी कार्यवाही से बच निकलने में मदद की यह साफ दिखाई दे रहा है। इस विभत्स घटना में जिस प्रकार तुकोगंज पुलिस ने जो लापरवाही की उससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही हैं।