Press "Enter" to skip to content

सेज यूनिवर्सिटी में शिक्षक और स्टाफ के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

यूनिवर्सिटी के 200 प्रोफेसर-कर्मचारियों ने थाने पर दिया धरना, छात्र नेताओं पर कार्रवाई की मांग

इस विवाद के बाद यूनिवर्सिटी के शिक्षक और स्टाफ तेजाजी नगर थाने पर बड़ी संख्या पहुंचे, जिसके बाद शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों द्वारा बाहरी छात्र कुणाल पटवारी रवि चौधरी और एक अन्य सहित अज्ञात के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह है मामला
गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा जिसमें छात्र सेज यूनिवर्सिटी के स्टाफ और शिक्षकों के साथ मारपीट कर रहे हैं इस वीडियो के वायरल होने के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि बुधवार को सेज यूनिवर्सिटी में एक हादसा टल गया शार्ट सर्किट के कारण दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जब इसकी जानकारी छात्र नेताओं को लगी तो वे घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। यूनिवर्सिटी के अंदर मौजूद कई छात्र इस हादसे में बच गए लेकिन दो कर्मचारी घायल हो गए. छात्र नेताओं द्वारा मामले का विरोध शुरू कर दिया गया यूनिवर्सिटी कर्मचारी को मुआवजा देने की मांग की गई वहीं इस घटना का विवाद थमता उसके पहले ही गुरुवार दोबारा छात्र नेता रवि चौधरी और कुणाल पटवारी छात्रों को लेकर यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए और स्टाफ के साथ कहासुनी शुरू कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

यूनिवर्सिटी के एकेडमिक डीन सुधीर अग्रवाल ने बताया कि बाहरी तत्व रवि चौधरी और कुणाल पटवारी अन्य के साथ कॉलेज परिसर में आए। वे यहां बिजली के कारण घायल कर्मचारियों के लिए ज्ञापन देने आए थे। हमने कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती भी करवा दिया है। साथ ही 50 हजार रुपये इलाज के लिए जमा भी करवा दिए हैं। इसके बावजूद ये किस मंशा से यहां आए थे, यह हमें नहीं पता है। कॉलेज परिसर का कोई तार भी नहीं टूटा है। कर्मचारी की आकाशीय बिजली से घायल होने की आशंका है। ज्ञापन हमने देखा ही नहीं था। हम पुलिस को सूचना देने आए हैं। ये लोग कई बार इस तरह की बदतमीजी कर चुके हैं। ये कालेज के छात्र नहीं है।

छात्र नेता रवि चौधरी ने बताया कि जिस समय कालेज में शार्ट सर्किट हुआ था, तब वहां बच्चे भी खड़े थे। बिजली की चपेट में आने से दो कर्मचारी गंभीर घायल हो गए, लेकिन उन्हें कालेज की ओर से कोई अस्पताल लेकर नहीं गया। हम गुरुवार को कर्मचारियों को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने के लिए गए थे। हमने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की है। कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। उसमें घटना देखी जा सकती है। हमारे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे गलत हैं।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »