Press "Enter" to skip to content

उज्जैन में कानून व्यवस्था ध्वस्त : दिनदहाड़े चली गोलियां, राजू नमक युवक की मौत, घटना सीसीटीवी में कैद 

बाइक से आए बेख़ौफ़ बदमाशों ने पिस्टल से किया फायर
Ujjain News। शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में गुरुवार दोपहर के करीब एक बजे दोपहिया वाहन पर आए दो बदमाशों ने एक युवक के सीने में गोलियां मार दी। इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है। लोगों ने घायल के वीडियो मोबाइल से बनाए थे, जिसमें वह बाबू भारद्वाज का नाम ले रहा है। अब माधवनगर की पुलिस जांच में जुटी है।

दिन दहाड़े गोलीकांड
पुलिस ने बताया कि राजू द्रोणावत निवासी पाटीदार अस्पताल के समीप गुरुवार दोपहर करीब एक बजे अपने दोस्त के साथ खड़ा हुआ था। इसी दौरान बाइक से दो लोग आए, पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकालकर राजू पर फायर कर दिया। राजू ने उसे रोकने का प्रयास किया और हमलावर को धक्का देकर गिरा दिया। हालांकि हमलावर उठकर बाइक पर बैठकर वहां से भाग निकला। राजू के साथियों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया था। डाक्टर उसे नहीं बचा पाए।

अपहरण के केस में राजू के साथ बाबू को हो चुकी सजा
पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजू ने अपने दोस्त सुधीर यादव, बाबू भारद्वाज व एक अन्य के साथ मिलकर सुधीर के भांजे का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। मामले में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर बालक को छुड़वा लिया था। उस मामले को लेकर करीब पांच साल पूर्व राजू द्रोणावत, सुधीर यादव, बाबू भारद्वाज को उम्रकैद की सजा हो गई थी।

रोकने की कोशिश की
गोलीकांड का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है। इसमें राजू सड़क किनारे खड़ा किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहा है। तभी बाइक पर दो युवक आते हैं। उनमें से पीछे बैठा युवक राजू पर पिस्टल तानता है और राजू उसे रोकने के लिए दौड़ लगाता है। इसी दौरान हमलावर गोली चला देता है। इसके बाद राजू ने हमलावर को धक्का दे दिया था।

एसपी पहुंचे जांच करने
फ्रीगंज जैसे पाश क्षेत्र में गोली चलने की जानकारी मिलने के बाद एसपी सचिन शर्मा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे। यहां उन्होंने अधिकारियों से वारदात को लेकर पूछताछ की और दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल अधिकारी डा. प्रीति गायकवाड़ को भी मौके पर बुलाया।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »