Press "Enter" to skip to content

बजरंगियों ने जबलपुर में जमकर मचाया उत्पात : कांग्रेस दफ्तर में घुसे प्रदर्शनकारियों ने जमकर की तोड़फोड़

बजरंग दल के छह नामजद समेत 200 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर
जबलपुर। कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए। मप्र के जबलपुर में गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर धावा बोल दिया। जबरन दफ्तर में घुसे प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की। कार्यालय के बाहर लगा सोनिया गांधी का पोस्टर भी फाड़ दिया। घटना के बाद कांग्रेस दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।
उधर, कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ और उग्र प्रदर्शन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नामजद छह कार्यकर्ताओं समेत 200 के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। बलवा, तोड़फोड़, सहित विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
गुरुवार दोपहर बजरंग दल के करीब सौ से ज्यादा कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी दफ्तर के बाहर इकट्ठे हुए। यहां कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फिर कार्यालय के बाहर ताला तोड़कर अंदर घुस गए। सभी के हाथ में लाठी और डंडे थे। उन्होंने कार्यालय के गेट पर लातें भी मारी फिर अंदर घुसकर हंगामा किया। इस बीच, कुछ प्रदर्शनकारियों ने सीढ़ियों पर चढ़कर टीन शेड को उखाड़ना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा। आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज देखकर की जा रही है।
कार्रवाई की मांग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जबलपुर में कांग्रेस दफ्तर पर हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को रोकने में कोई विशेष कार्रवाई नहीं की। कमलनाथ ने पूछा कि क्या सरकार और भाजपा ने सभी लोकतांत्रिक तरीके छोड़ दिए हैं और जनता के बीच पूरी तरह से पैर उखड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी के ऊपर सीधा हमला करने का मन बना लिया है?
कमलनाथ ने हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सौरभ शर्मा ने कहा कि इस हरकत का जवाब दिया जाएगा। जनता को बताया जाएगा कि कैसे यह लोग धर्म के नाम पर हंगामा करते हैं। उन्होंने कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ता बिना सूचना के कांग्रेस दफ्तर में घुसे। यह गलत है। पार्टी इस हरकत की निंदा करती है।
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »