मप्र में सैलरी और डीए नहीं मिलने से कर्मचारी नाराज़

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मध्य प्रदेश अध्यापक संवर्ग से शिक्षा विभाग में शामिल हुए हजारों शिक्षकों को तो तीन माह से वेतन नहीं मिला है। रक्षाबंधन त्योहार सामने होने के कारण कर्मचारियों में महंगाई भत्ता व वेतन नहीं मिलने से असंतोष भी बढ़ने लगा है। लिहाजा, इसे लेकर नाराज शिक्षकों ने मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपकर नाराजगी प्रकट की। इसी तरह प्रदेश के कुछ विभागों में स्थाईकर्मी भी अलग-अलग समस्याओं से परेशान हैं।

कुछ विभागों में तो काम का बोझ भी बढ़ता जा रहा है और इनकी सुनवाई भी नहीं हो रही है। प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने कुछ मुद्दों पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। प्रदेश के कर्मचारी संगठन इसलिए है नाराज की छठवें वेतनमान के एरियर की राशि की तीसरी किस्त नहीं मिली। यह मई 2020 में मिलनी थी। महंगाई भत्ता का लाभ नहीं दिया, पूर्व में भी देरी से दिया था, उसका एरियर नहीं दिया गया। सालाना वेतनवृद्धि का तत्काल लाभ नहीं मिलेगा, कोरोना की आड़ लेकर लाभ देने से वंचित रखने के आरोप लगाए जा रहे हैं। खाली पद कब तक भरे जाएंगे, इस पर स्थिति साफ नहीं है। हर दफ्तर में कर्मचारियों की कमी है, जो मौजूद हैं, उन पर बोझ बढ़ता जा रहा है। जब कोरोना संक्रमण नहीं था, तब भी वेतन विसंगति, पदनाम परिवर्तन जैसी गैर आर्थिक मांगों पर सुनवाई नहीं की गई। अब कोरोना में इन मांगों की तरफ सरकार का ध्यान ही नहीं है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
20 Comments