Press "Enter" to skip to content

6 laakh rupe kee avaidh sharaab jabt, aaropee hiraasat mein

6 लाख रुपए की अवैध शराब लेकर सिमरोल से जा रहे चार युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर देर रात गिरफ्तार किया। दो आरोपी इंदौर के रहने वाले, दो ग्रामीण क्षेत्र के, एक तिंछा फाॅल और एक सिमरोल का रहने वाला मुखबिर ने पुलिस काे बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति कार एमपी 09 एचडी 6177 से थाना सिमरोल क्षेत्र से अवैध शराब लेकर जा रहे हैं।

सूचना के बाद सिमरोल पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने कार रुकवाई तो डिक्की में बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई थी। पुलिस को इनके पास से शराब सहित छह लाख रुपए का माल मिला है। पुलिस ने छोटू पिता कैलाश बछानिया निवासी रूपनगर बांगड़दा रोड इंदौर, कैलाश पिता गुलाब सिंह निवासी न्यू गोविंद कॉलोनी इंदौर, रितेश पिता भवर सिंह नागर निवासी तिंछा फॉल सिमरोल इंदौर और अमीन उर्फ अमन पिता अनीश सिद्दीकी निवासी सिरपुर इंदौर को शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 15 पेटी शराब मिली है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कार, बाइक और शराब जब्त कर ली है। पुलिस ने जब्त माल की कीमत करीब छह लाख रुपए बताई है।

Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *