बाल विदुषक पंडित संपूर्णानंद व्यास (तविश व्यास) द्वारा 400 साल पुराने श्री सिद्धेश्वर महादेव एवं श्री राम मंदिर, बड़ी भमोरी, इंदौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिमित लोगों के बीच भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है |
उनकी उम्र मात्र 12 वर्ष है | तविश द्वारा संस्कृत पाठशाला बड़ी भमोरी के गुरु श्री पंडित पूर्णानंद व्यास द्वारा वैदिक पूजापाठ के साथ साथ ज्योतिष शास्त्र एवं भागवत कथा वाचन की शिक्षा भी ली जा रही है | CBSE स्कूल से कक्षा 7 का विद्यार्थी होने और संस्कृत पाठशाला से वैदिक पूजापाठ की पढाई के कारण तविश की व्यस्तता बहुत अधिक रहती है | पिता पंडित अखिलेश व्यास ने बताया की हमारी कई पीढियों द्वारा पंडिताई का कार्य किया जा रहा है | श्री सिद्धेश्वर महादेव एवं श्री राम मंदिर, बड़ी भमोरी में 400 साल पुराने हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है, जहाँ सबकी मन्नते पूरी होती है |कोरोना काल के कारण अभी मंदिर बंद है | जब मंदिर खुला होता है तो नित्य ही नए नए पूजा पाठ के आयोजन किये जाते है |
Be First to Comment