शहीद समरसता मिशन शहीद बेटे की याद में बनाया स्मारक, मां का अधूरा सपना 41 साल बाद हुआ पूरा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर। जिले के सांवेर के बाजार चौक पर देशभक्ति का अनोखा नजारा दिखाई दिया. यहां पर शहीद समरसता मिशन के तहत शहीदों की याद में राष्ट्र शक्ति स्थल का लोकार्पण किया गया था.

इस मौके पर कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद गोपाल सिंह जादौन, ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए भगवान सिंह गुलिया की याद में स्मारक का लोकार्पण किया गया.

इस दौरान शहीद गोपाल सिंह जादौन की माता जतन कुंवर और शहीद भगवान सिंह गुलिया की पत्नी अरुणा गुलिया का सम्मान किया गया.

इनके परिवार 41 साल से स्मारक बनने की राह देख रहे थे. शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण ने उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि 2007 से उन्हें गुरमीत सिंह का आशीष मिलता रहा है.

उन्होंने ही इस पथ पर चलने का रास्ता दिखाया और हमेशा साथ दिया. इसी का परिणाम है कि वे सीमित संसाधनों में भी इतने बड़े मिशन को अंजाम दे पा रहे हैं.

मोहन नारायण ने कहा कि अब तक देश के लिए शहीद हुए 36 हजार से ज्यादा सैनिकों का राष्ट्र शक्ति स्थल स्मारक बनाना है ताकि देश के एक-एक व्यक्ति उससे प्रेरणा लेकर अपने अंदर देशभक्ति का जज्बा कायम रखे.

वहीं राज्यपाल ने शहीदों की समस्याओं को हल करने के लिए एक वेबसाइट का लोकार्पण भी किया. इस दौरान उन्होंने सभी शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनके लिए बहुत ही भावुक क्षण रहा कि वह इंदौर आए और यहां के शहीदों को नमन करने का मौका मिला.

उन्होंने कहा कि इंदौर सफाई में तो नंबर बंद है ही यह कुछ शहीदों के स्मरण में भी नंबर वन रहे, ऐसी सभी की कामना है. इंदौर और इंडिया में एक ही समानता है दोनों के आगे आईएनडी लगा है. इंदौर और उज्जैन आकर अद्भुत अनुभव होता है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।