Press "Enter" to skip to content

आयुक्त द्वारा सर्वे के संबंध में बैठक, मई माह में प्रारंभ हो सकता है सेवन स्टार रेटिंग सर्वेक्षण

 इंदौर. दिनांक 28 अपै्रल 2022। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सेवन स्टार रेटिंग सर्वेक्षण के संबंध में अपर आयुक्त संदीप सोनी, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि 7 स्टार रेटिंग सर्वेक्षण आगामी मई माह में प्रारंभ हो सकता है इसलिए आप सभी अलर्ट रहें एवं सर्वेक्षण की गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल अनुसार कार्य किये जाने व तैयारी करने के निर्देश दिये गये।
 बैठक में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा 7 स्टार रेटिंग, ओडीएफ प्लसप्लस, वॉटर प्लस के संबंध में गाइड लाइन अनुसार किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अगले माह 2022 से प्रारंभ होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए।
 आयुक्त द्वारा 7 स्टार रेटिंग सर्वेक्षण की गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल अनुसार व्यवसायिक क्षेत्र में संस्थान व दुकान में अनिवार्य रूप से गीले-सुखे कचरे हेतु डस्टबीन होना, प्रत्येक दुकान व संस्थान से कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में आना सुनिश्चित करना, किसी भी क्षेत्र में सी एंड डी वेस्ट व मलबा फैला ना मिले, सफाई मित्र अनिवार्य रूप से युनिफार्म में आवे, ऑन साईड गीले कचरे से खाद का निर्माण करना, क्षेत्र में अनिवार्य रूप से स्वीपिंग होना, रात्रिकालीन स्वीपिंग, मेकेनाईज्ड स्वीपिंग, लिटरबीन की धुलाई व मरम्मत कार्य के साथ ही मुख्य रूप से जितने भी झोन के अंतर्गत सीटीपीटी व युरिनल्स आते है वह साफ-सुथरे रहे, पानी, सफाई, प्रकाश की उचित व्यवस्था हो, आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण हो, गाइड लाईन अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गयै।
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन साफ हो, उनकी निर्धारित समय अनुसार धुलाई करना, प्रकाश व्यवस्था, उद्यान की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की गई है, हमें 7 स्टार रेटिंग की तैयारी के लिये गाइड लाईन अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये गये।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »