खरगोन जिले में अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण ,परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत *श्रीमती अनुग्रहा पी.,कलेक्टर जिला-खरगोन के आदेश एवं श्री मनीष खरे, सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में* वृत महेश्वर के आबकारी दल द्वारा दिनांक 20/10/2020 को रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान धामनोद बड़वाह मार्ग पर पी. एच. ई. फाटे पर एक बिना नंबर की नई मोटरसाइकिल पर 300 पाव देशी मदिरा प्लेन का अवैध परिवहन करते हुए आरोपी राजेंद्र पिता गोविंद बर्फा निवासी रतनपुर थाना बड़वाह एवं संतोष पिता राधेश्याम प्रजापति निवासी नांदिया थाना बड़वाह को गिरफ्तार कर
वृत प्रभारी श्री मोहनलाल भायल, आबकारी उपनिरीक्षक* द्वारा आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। दोनो आरोपीयो को आज दिनाँक 21/10/2020 को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल खरगोन भेज गया।
उक्त कार्यवाही में जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 81,000/- रुपये है।
उक्त कार्यवाही में वृत के आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षको का सराहनीय योगदान रहा।
… [Trackback]
[…] Read More Information here on that Topic: sadbhawnapaati.com/mp-crime-news-deshi-madera-ka-aaved-parivahan/ […]
… [Trackback]
[…] Here you can find 42415 more Info on that Topic: sadbhawnapaati.com/mp-crime-news-deshi-madera-ka-aaved-parivahan/ […]