MP Education News – शिक्षक भर्ती में पद वृद्धि के साथ द्वितीय काउंसलिंग कराने की मांग तेज 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भोपाल। नवीन शिक्षण सत्र ‘स्कूल चले अभियान’ के साथ शुरू हो चुका है। वहीं प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अभी भी स्थाई शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है जिसके चलते स्कूल शिक्षा एवं जनजाति-विभाग ने नवीन शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए पुन:अतिथि शिक्षकों के पंजीयन शुरू कर दिए हैं।

दूसरी तरफ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अतिथि शिक्षकों की जगह समस्त रिक्त पदों पर पदवृद्धि के साथ द्वितीय काउंसलिंग कराते हुए स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण कराने की मांग कर रहे हैं।

मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपकर शिक्षक पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक रंजीत गौर एवं अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि स्थाई शिक्षक भर्ती पिछले 4 वर्षों से लंबित है।

अतः सरकार को उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए द्वितीय काउंसलिंग कराते हुए शिक्षक भर्ती पूर्ण करना चाहिए। उसके बाद शेष रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करना चाहिए।

प्रदेश सरकार द्वारा पिछले वर्ष 24,200 एवं इस वर्ष 13,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए बजट भी पारित हो चुका है परंतु अभी तक नाम मात्र की नियुक्तियां हुई हैं।

25 जुलाई को स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण कराने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।