Press "Enter" to skip to content

MP News – कांग्रेस द्वारा 05 अगस्त को ‘राजभवन का घेराव’

– महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ प्रदर्शन

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सभी राज्यों में प्रदेश स्तर पर कांग्रेस द्वारा 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ राजभवन का घेराव किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटिया ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक प्रदर्शन कार्यक्रम करेगी।
उक्त आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने देते हुए बताया है कि वहीं राजधानी में आगामी 5 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस द्वारा राजभवन का घेराव किया जाएगा। घेराव कार्यक्रम में विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं लोकसभा, राज्यसभा सदस्य राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल, एनपीजी से लेकर दालें, खाद्य तेल, जरूरी चीजों में बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के कारण महंगाई बढ़ी है। साथ ही अप्रत्याशित रूप से बेरोजगारी आसमान छू रही है। गांवों-शहरों में, संगठित क्षेत्रांे में, असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इन सभी को लेकर कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर ही है।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »