MP News Live – मध्यप्रदेश की बड़ी ख़बरें |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

News – 1

आयुष महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया 25 से

आयुष महाविद्यालयों में ऑनलाइन काउंसलिंग की जारी प्रक्रिया 24 फरवरी तक सीट आवंटन के साथ चलेगी।
इसके बाद 25 फरवरी से विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी, जो एक मार्च तक चलेगी। आयुष संचालनालय ने ऑनलाइन काउंसलिंग की समय-सारणी जारी की है। ये काउंसलिंग बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस के लिए की जा रही है।
ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली से अनुमति प्राप्त शासकीय, स्वशासी, निजी आयुष महाविद्यालयों को शामिल किया गया है।
काउंसलिंग के संबंध में नियम और निर्देश विभागीय वेबसाइट  www.ayush.mp.gov.in और एमपी ऑनलाइन पोर्टल www.mponline.gov.in पर देखे जा सकते हैं।
 

News – 2

 

गौ-वंश के चारा-भूसा के लिये 33.70 करोड़ रूपये जारी

अध्यक्ष मध्यप्रदेश गौ-पालन एवं पशुधन संर्वधन बोर्ड स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना में 1621 गौ-शालाओं के लिये 33 करोड़ 70 लाख रूपये की राशि जारी कर दी गई है।
योजना में प्रदेश के 52 जिलों में 1621 गौ-शालाओं में 2 लाख 76 हजार 765 गौ-वंश हैं। प्रति गौ-वंश 20 रूपये प्रति दिवस के मान से चारा-भूसा क्रय के लिये यह राशि दी गई है।
अपर मुख्य सचिव पशुपालन जे.एन. कंसोटिया ने बताया कि मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना की गौ-शालाओं में से 530 गौ-शालाएँ महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित की जा रही हैं।
ये समूह गौ-कास्ठ, जैविक खाद, गौ-शिल्प और अन्य रोजगार उन्मूलक गतिविधियों से आय प्राप्त कर रहे हैं।
गौ-शालाओं के गोवंश का टीकाकरण और अन्य चिकित्सीय सुविधाओं के निर्देश विभागीय अमले को दिये गये हैं।
 

News – 3

 

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राएं सीखेंगी सेल्फ डिफेंस


सेल्फ डिफेंस में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी महिला ट्रेनर का चयन करना होगा
मध्य प्रदेश के शासकीय माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ अब सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी लेंगी।
स्कूलों में 20 फरवरी से 31 मार्च 2022 तक सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूल में हर दिन एक पीरियड सेल्फ डिफेंस का होगा। शिक्षा विभाग ने 22474 स्कूलों को ट्रेनिंग के लिए 11.23 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
स्कूल प्रबंधन को ट्रेनिंग का डॉक्यूमेंटेशन करना होगा। प्रशिक्षण कब से कब तक चला, कितनी छात्राएं शामिल हुईं, प्रशिक्षण से क्या बदलाव आया, छात्राओं के अनुभव और फोटो सुरक्षित रखना होंगे। प्रशिक्षक को तीन हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।
स्कूलों को प्रशिक्षण देने के लिए सेल्फ डिफेंस में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी महिला ट्रेनर का चयन करना होगा।
राज्य शिक्षा केंद्र ने कहा है कि महिला ट्रेनर की सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिले के खेल विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।
महिला ट्रेनर के स्थान पुरुष ट्रेनर का चयन किया जा सकता है, लेकिन ट्रेनिंग के समय एक महिला शिक्षिका को मौजूद रहना होगा।

प्रशिक्षण ठीक चल रहा है या नहीं, होगी मॉनिटरिंग

 स्कूलों में सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण ठीक से चल रहा है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला परियोजना समन्वयक, सहायक जिला परियोजना समन्वयक, जेलर परियोजना समन्वयक जेंडर, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को सौंपी गई है। यह लोग हर स्कूल में जाएंगे। स्कूल में दिए जा रहे प्रशिक्षण की स्थिति देखेंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।