आज यानि 5 जनवरी बुधवार से मध्य प्रदेश का मौसम बदलने जा रहा है। एक साथ कई सिस्टम एक्टिव होने से वातावरण में नमी बढ़ने लगी है और बुधवार से एक बार फिर बारिश का दौर शुरु होने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार, 5 जनवरी बुधवार से भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), उज्जैन संभाग के जिलों में रुक-रुककर बौछारें पड़ सकती हैं।
एक पश्चिमी विक्षोभ के मंगलवार 4 जनवरी को एक्टिव होने से ग्वालियर सहित अंचल में 5 से 7 जनवरी के बीच बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं।
5 से 9 जनवरी तक इंदौर सहित प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। 5 जनवरी को इंदौर में बूंदाबांदी और 6 जनवरी को बारिश के साथ ओलावृष्ठि भी होने की संभावना है।
5 से 7 जनवरी के बीच ग्वालियर सहित संभाग में बारिश, ओलावृष्टि के आसार हैं।7 जनवरी को भी एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने के संकेत मिले हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान नौगांव में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

